scorecardresearch

7 महीने में पहली बार बढ़ा देश का निर्यात, फरवरी में 2.91 फीसदी की वृद्धि

देश का निर्यात फरवरी में 2.91 फीसदी बढ़कर 27.65 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.

देश का निर्यात फरवरी में 2.91 फीसदी बढ़कर 27.65 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
trade deficit, trade balance, exports, imports, supply and demand

india exports increase for the first time in seven months imports also increased in february देश का निर्यात फरवरी में 2.91 फीसदी बढ़कर 27.65 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.

देश का निर्यात फरवरी में 2.91 फीसदी बढ़कर 27.65 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. सात महीने में यह पहला मौका है जबकि निर्यात में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. वाणिज्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी में आयात भी 2.48 फीसदी बढ़कर 37.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इस तरह व्यापार घाटा भी बढ़कर 9.85 अरब डॉलर हो गया. फरवरी 2019 में व्यापार घाटा 9.72 अरब डॉलर था.

कच्चे तेल के आयात में भी बढ़ोतरी

Advertisment

समीक्षाधीन महीने में कच्चे तेल का आयात 14.26 फीसदी बढ़कर 10.76 अरब डॉलर पर पहुंच गया. एक साल पहले समान महीने में कच्चे तेल का आयात 9.41 अरब डॉलर रहा था. चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीने यानी अप्रैल से फरवरी के दौरान देश का निर्यात 1.5 फीसदी घटकर 292.91 अरब डॉलर रहा है. इसी तरह इस अवधि में आयात भी 7.30 फीसदी घटकर 436 अरब डॉलर रहा.

चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीने में व्यापार घाटा 143.12 अरब डॉलर रहा है.

जनवरी में औद्योगिक उत्पादन 2 फीसदी बढ़ा, खुदरा महंगाई के मोर्चे पर मिली राहत

Trade