New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/wFgpB4zo9q4P206mr7jI.jpg)
Image: PTI
सितंबर में भारत का व्यापार घाटा (Trade Deficit) कम होकर 2.72 अरब डॉलर रह गया. एक साल पहले इसी माह में व्यापार घाटा 11.67 अरब डॉलर था. यह जानकारी गुरुवार को जारी सरकारी आंकड़ों से मिली है. आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर में देश का एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 5.99 फीसदी बढ़कर 27.58 अरब डॉलर पर पहुंच गया. सितंबर 2019 में एक्सपोर्ट 26.02 अरब डॉलर का रहा था.
वहीं सितंबर में इंपोर्ट में 19.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 30.31 अरब डॉलर पर आ गया. पिछले साल सितंबर में 37.69 अरब डॉलर का इंपोर्ट हुआ था.