/financial-express-hindi/media/post_banners/U6o2iecanMpd9oGTOgYY.jpg)
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक 31 जनवरी 2022 तक बढ़ी
भारत आने वाली और यहां से जाने वाली शेड्यूल्ड अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक 31 जनवरी 2022 तक बढ़ा दी गई है. कोरोना के नए वायरस ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए फैसला किया गया है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ( DGCA) ने गुरुवार को इसका ऐलान किया है. नागरिक उड्डयन निदेशालय ने कहा है कि शेड्यूल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 31 जनवरी को रात 11 बजे कर 59 मिनट तक रोक रहेगी. हालांकि यह रोक इंटरनेशनल कार्गो ऑपरेशन और फ्लाइट पर नहीं होगी. खास कर उन कार्गो फ्लाइट्स पर जिन्हें नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से मंजूरी मिली हुई होगी. खास केस में चुनिंदा रूट पर इंटरनेशनल शेड्यूल्ड उड़ानों की भी इजाजत दी जा सकती है. शेड्यूल्ड इंटरनेशनल उड़ानें 15 दिसंबर से शुरू होनी थीं, लेकिन कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट को ध्यान में रखते हुए, सरकार ने इसे रोकने का फैसला किया है
शेड्यूल्ड इंटरनेशनल फ्लाइट शुरू करने का ऐलान बाद में होगा
DGCA के मुताबिक ' ग्लोबल लेवल पर वेरिएंट ऑफ कंसर्न ओमिक्रॉन के खतरे के मद्देनजर, सभी स्टेक होल्डर्स से मिले परामर्श पर बारीकी से नजर रखी जा रही है. शेड्यूल कॉमर्शियल इंटरनेशनल फ्लाइट सर्विस को दोबारा शुरू करने की तारीखों के फैसले के बाद ही कोई घोषणा की जाएगी. भारत ने कोरोनावायरस महामारी के बीच 23 मार्च 2020 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रोक दिया था. हालांकि, लगभग 28 देशों के साथ बनाए गए एयर बबल अरेजमेंट के तहत पिछले साल जुलाई से स्पेशल इंटरनेशनल पैसेंजर उड़ानें जारी की गई थीं.
UAE में अब हफ्ते में सिर्फ साढ़े चार दिन करना होगा काम, शुक्रवार दोपहर से लेकर रविवार तक आराम
भारत ने 32 देशों से किया है एयर बबल समझौता
दो देशों के बीच एक एयर-बबल समझौते के तहत, उनकी एयरलाइंस की तरफ खास प्रतिबंधों के साथ अपने क्षेत्रों के बीच विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें ऑपरेट की जा सकती हैं. भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, केन्या, भूटान और फ्रांस सहित लगभग 32 देशों के साथ एयर बबल समझौते किए हैं.