scorecardresearch

Lithium Mines in India: देश में पहली बार मिला लीथियम का भंडार, EV और मोबाइल फोन की बैटरी में होता है इस्तेमाल

Lithium in J&K: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले (Reasi) में 59 लाख टन लिथियम मेटल (अनुमानित एमाउंट में मिनरल रिसोर्स) का भंडार मिला है.

Lithium in J&K: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले (Reasi) में 59 लाख टन लिथियम मेटल (अनुमानित एमाउंट में मिनरल रिसोर्स) का भंडार मिला है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
lithium mine

Lithium Mine : देश में लीथियम भंडार मिलने से ईवी और मोबाइल फोन की बैटरी तैयार करने में मदद मिलेगी. (IE File photo)

Lithium Reserves Found in Jammu and Kashmir : देश में पहली बार लीथियम का भंडार मिला है. जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) ने गुरुवार को यह जानकारी दी है. GSI ने बताया कि ऐसा पहली बार है जब देश में इतनी बड़ी तादाद में लीथियम मेटल (Lithium) का भंडार मिला है. भारत लीथियम मेटल समेत प्रमुख मिनरल की सप्लाई चेन को मजबूत करने की कोशिश में जुटा है. दरअसल इलेक्ट्रिक व्हीकल और मोबाइल फोन की बैटरी तैयार करने में लीथियम मेटल का इस्तेमाल होता है. लीथियम की मांग को पूरी करने के लिए अब तक भारत दूसरे देशों में पर निर्भर रहा है लेकिन अनुमान है कि लीथियम भंडार मिलने से देश को मदद मिलेगी और भारत इस दिशा में आत्मनिर्भर हो सकेगा.

जम्मू-कश्मीर में मिला 59 लाख टन लिथियम

लीथियम मेटल का भंडार देश के जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में मिला है. जीएसआई ने अपने बयान में बताया कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Northern Union Territory of Jammu and Kashmir) के रियासी जिले (Reasi) में 59 लाख टन लीथियम मेटल (अनुमानित एमाउंट में मिनरल रिसोर्स) का भंडार मिला है. देश में लीथियम का भंडार मिलने से इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर और मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को मजबूती मिलने का अनुमान है. लीथियम मेटल की रेगुलर सप्लाई बनाए रखने से इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माण कार्य के लिए प्लान्स बनाने में मदद मिलेगा.

Advertisment

Digital Loan Service: रेहड़ी पटरी वालों को आसानी से मिलेगा डिजिटल लोन, इन 10 देशों के NRI कर सकेंगे UPI पेमेंट

इन देशों से भारत करता है लिथियम का इंपोर्ट

इलेक्ट्रिक व्हीकल और मोबाइल फोन जैसे डिवाइस की बैटरी तैयार करने में लीथियम मेटल का इस्तेमाल किया जाता है. अब तक भारत देश में बैटरी बनाने के लिए चीन, ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटिना जैसे देशों से लीथियम का इंपोर्ट (आयात) करता रहा है. लेकिन जम्मू कश्मीर में लीथियम भंडार मिलने से विदेशी मुल्कों द्वारा इंमोर्ट में गिरावट आने का अनुमान है. उम्मीद है कि अब भारत लीथियम की मांग को पूरा करने और इलेक्ट्रिक वाहनों व मोबाइल फोन की बैटरी तैयार करने के लिए के लिए जम्मू कश्मीर के लीथियम भंडार पर निर्भर रहेगा.

(इनपुट : रॉयटर्स)

Jammu And Kashmir