scorecardresearch

Bharat Gaurav scheme के तहत पहली प्राइवेट ट्रेन शुरू, हर महीने तीन बार हेरिटेज प्लेसेज घूमने का मौका

Bharat Gaurav scheme: 'भारत गौरव' योजना के तहत देश की पहली प्राइवेट ट्रेन शुरू हो चुकी है.

Bharat Gaurav scheme: 'भारत गौरव' योजना के तहत देश की पहली प्राइवेट ट्रेन शुरू हो चुकी है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
India first-ever private train service under Bharat Gaurav scheme flagged off from Coimbatore to Shirdi

'भारत गौरव' स्कीम के तहत देश की पहली निजी ट्रेन शुरू करने वाली साउदर्न रेलवे पहली जोन बनी.

Bharat Gaurav scheme: 'भारत गौरव' योजना के तहत देश की पहली प्राइवेट ट्रेन शुरू हो चुकी है. इसका सबसे पहले सफर तमिलनाडु के कोयंबटूर से साई नगर से शिर्डी के बीच रहा. इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने इस ट्रेन को 2 साल के लिए प्राइवेट सर्विस प्रोवाइडर को लीज पर दिया है. इसमें 20 डिब्बे लगे हैं और फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड क्लास एसी कोच और स्लीपर कोच के कुल 20 डिब्बे हैं.

Reliance Outlook: रिलायंस का शेयर इस साल 10% मजबूत, करें मुनाफा वसूली या ज्यादा रिटर्न के लिए बने रहें

एक साथ 1500 यात्री कर सकेंगे सफर

Advertisment

'भारत गौरव' स्कीम के तहत देश की पहली निजी ट्रेन शुरू करने वाली साउदर्न रेलवे पहली जोन बनी. पहले सफर को कल (14 जून) हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इसकी पहली सर्विस तमिलनाडु के कोयंबटूर से साईनगर शिर्डी के बीच शुरू हुई. यह ट्रेन हर मंगलवार को कोयंबटूर नॉर्थ से छूटेगी और गुरुवार को साई नगर पहुंचेगी. साउदर्न रेलवे के सीपीआरओ बी गुगनेशन के मुताबिक इस ट्रेन में एक साथ 1500 लोग सफर कर सकते हैं. हर महीने कम से कम तीन यात्राएं हो सकेंगी.

5G in India: 5जी का इंतजार समाप्त, अगले महीने होगी स्पेक्ट्रम की नीलामी, मोदी सरकार ने दी मंजूरी

क्या है 'Bharat Gaurav' स्कीम

पिछले साल 23 नवंबर 2021 को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने थीम-आधारित टूरिस्ट सर्किट ट्रेन्स भारत गौरव ट्रेन्स का ऐलान किया था. इसका लक्ष्य भारत के ऐतिहासिक स्थानों और रिच कल्चरल हेरिटेज को रेलमार्ग से जोड़ना है ताकि देश और दुनिया के लोग आसानी से इन स्थानों पर पहुंच सके. इस स्कीम के तहत सर्विस प्रोवाइडर यात्रियों को रेल यात्रा, रहना, खाना, साइटसीइंग यानी स्थानों को घुमाना इत्यादि का व्यापक पैकेज ऑफर करेगी.

Indian Railways