scorecardresearch

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बना दुनिया में चौथा सबसे बड़ा, रूस को छोड़ा पीछे

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार रूस को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बन गया है.

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार रूस को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बन गया है.

author-image
Bloomberg
एडिट
New Update
india foreign reserves become fourth largest in world surpasses russia

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार रूस को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बन गया है.

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार रूस को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बन गया है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का केंद्रीय बैंक अर्थव्यवस्था को किसी अचानक से आउटफ्लो से बचाने के लिए डॉलर को जमा कर रहा है. दोनों देशों के भंडार इस साल महीनों तक तेज बढ़ोतरी करने के बाद अब स्थिर हो गए हैं. भारत आगे बढ़ गया क्योंकि रूसी होल्डिंग्स में हाल के हफ्तों के दौरान तेज दर पर गिरावट आई है.

चीन के पास सबसे ज्यादा भंडार

भारत की विदेशी मुद्रा होल्डिंग्स 5 मार्च को 4.3 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 580.3 अरब डॉलर पर पहुंच गईं. भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इससे रूस का 580.1 अरब डॉलर का भंडार पीछे रह गया है. चीन के पास सबसे ज्यादा भंडार है, जिसके बाद जापान और स्विटजरलैंड आते हैं. भारत का भंडार, जो 18 महीनों का आयात कवर करने के लिए पर्याप्त है, करंट अकाउंट सरप्लस, क्षेत्रीय शेयर बाजार में बढ़ते इनफ्लो और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के कारण आगे बढ़ा है.

Advertisment

विश्लेषकों का कहना है कि मजबूत भंडार से विदेशी निवेशकों और क्रेडिट रेटिंग कंपनियों को यह भरोसा मिलता है कि सरकार घटते फिजकल आउटलुक और अर्थव्यवस्था के चार दशकों में पहले एक साल के संकुचन की ओर बढ़ने के बावजूद अपने कर्ज को लेकर वादे को पूरा कर सकती है.

AC खरीदना होगा महंगा, तमाम बड़ी कंपनियां गर्मी के सीजन में 8% तक बढ़ाएंगी कीमतें

पिछले कुछ सालों में सुधार

Deutsche बैंक में चीफ इंडिया इकोनॉमिस्ट कौशिक दास ने लेटेस्ट डेटा के रिलीज होने से पहले कहा कि भारत के भंडार के मैट्रिक में पिछले कुछ सालों में पर्याप्त तौर पर सुधार आया है. उन्होंने आगे कहा कि बेहतर विदेशी मुद्रा भंडार की स्थिति से आरबीआई को आने वाले समय में किसी भी आउटफ्लो से निपटने का भरोसा मिलता है.

केंद्रीय बैंक के डेटा में दिखता है कि आरबीआई ने पिछले साल स्पॉट फॉरैक्स मार्केट में 88 अरब डॉलर खरीदे थे. इससे रुपया एशिया की बड़ी मुद्राओं में सबसे खरीब प्रदर्शन करने वाला बन गया था.