scorecardresearch

विदेशी मुद्रा भंडार नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, 473 अरब डॉलर हुआ आंकड़ा

विदेशी मुद्रा भंडार473 अरब डॉलर के सर्वकालिक रिकॉर्ड नई ऊंचाई पर पहुंच गया.

विदेशी मुद्रा भंडार473 अरब डॉलर के सर्वकालिक रिकॉर्ड नई ऊंचाई पर पहुंच गया.

author-image
PTI
एडिट
New Update
india forex reserve at all time high gold reserve also increases

विदेशी मुद्रा भंडार 473 अरब डॉलर के सर्वकालिक रिकॉर्ड नई ऊंचाई पर पहुंच गया.

india forex reserve at all time high gold reserve also increases विदेशी मुद्रा भंडार 473 अरब डॉलर के सर्वकालिक रिकॉर्ड नई ऊंचाई पर पहुंच गया.

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 7 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में 1.701 अरब डॉलर बढ़कर 473 अरब डॉलर के सर्वकालिक रिकॉर्ड नये ऊंचाई पर पहुंच गया. रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. इससे पिछले हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.607 अरब डॉलर बढ़कर 471.3 अरब डॉलर हो गया था. समीक्षाधीन हफ्ते में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां बढ़ने से विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी हुई है.

स्वर्ण भंडार घटा

Advertisment

इस दौरान विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 1.938 अरब डॉलर बढ़कर 439.186 अरब डॉलर हो गई. इस दौरान स्वर्ण भंडार 21.8 करोड़ डॉलर घटकर 28.779 अरब डॉलर रहा.

आलोच्य हफ्ते के दौरान अंतराष्ट्रीय मुद्रा कोष में विशेष आहरण अधिकार 20 लाख डॉलर घटकर 1.436 अरब डॉलर रह गया, जबकि आईएमएफ में देश की आरक्षित निधि भी 1.6 करोड़ डॉलर घटकर 3.599 अरब डॉलर रह गई.

जीएसटी रिटर्न के नए फॉर्म, ई-बिल से कारोबार करना होगा आसान: GSTN प्रमुख

Forex Reserve