/financial-express-hindi/media/post_banners/V9FbZBHRZnDyMHcIzb8w.jpg)
सरकार ने तीसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं.
India GDP: सरकार ने तीसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं. देश की आर्थिक वृद्धि दर मौजूदा वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर में धीमी पड़कर 5.4 फीसदी रही. हालांकि, यह इसी अवधि में चीन की चार प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर से ज्यादा है. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 0.7 प्रतिशत थी. मौजूदा वित्त वर्ष में जीडीपी वृद्धि दर अप्रैल-जून तिमाही में 20.3 फीसदी और जुलाई-सितंबर की अवधि में 8.5 प्रतिशत रही.
2021-22 में जीडीपी वृद्धि दर 8.9 प्रतिशत रहने का अनुमान
एनएसओ के दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार, वित्त वर्ष 2021-22 में जीडीपी वृद्धि दर 8.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है. जनवरी में जारी पहले अग्रिम अनुमान में मौजूदा वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 9.2 फीसदी रहने की संभावना जताई गई थी. जबकि 2020-21 में इसमें 6.6 प्रतिशत की गिरावट आयी थी.
राजकोषीय घाटा बढ़ा
केंद्र सरकार का राजकोषीय घाटा (Fiscal Deficit) जनवरी के अंत में वित्त वर्ष 2021-22 के वार्षिक बजट लक्ष्य का 58.9 प्रतिशत था. कंट्रोलर जनरल ऑफ अकाउंट्स द्वारा सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह बात कही गई है. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के दौरान राजकोषीय घाटा 2020-21 के संशोधित अनुमानों (आरई) का 66.8 प्रतिशत था. सरकार की आमदनी और खर्चों के बीच के अंतर को राजकोषीय घाटा कहते हैं. इसके चालू वित्त वर्ष के दौरान 6.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जबकि पहले इसके 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान था.
(इनपुट-पीटीआई)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us