scorecardresearch

GST Collections: राहत की खबर, अक्‍टूबर में जीएसटी से 1.52 लाख करोड़ रेवेन्‍यू, कलेक्‍शन में दूसरा सबसे अच्‍छा महीना

GST Collection: अक्‍टूबर में अबतक का दूसरा सबसे ज्‍यादा जीएसटी कलेक्‍शन हुआ है. यह लगातार 8वां महीना है, जब कलेक्‍शन 1.40 लाख करोड़ से ज्‍यादा रहा है.

GST Collection: अक्‍टूबर में अबतक का दूसरा सबसे ज्‍यादा जीएसटी कलेक्‍शन हुआ है. यह लगातार 8वां महीना है, जब कलेक्‍शन 1.40 लाख करोड़ से ज्‍यादा रहा है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
GST Collections: राहत की खबर, अक्‍टूबर में जीएसटी से 1.52 लाख करोड़ रेवेन्‍यू, कलेक्‍शन में दूसरा सबसे अच्‍छा महीना

GST News: अक्‍टूबर 2022 में देश का जीएसटी कलेक्‍शन 1.52 लाख करोड़ रहा है.

GST Collection in October 2022: महंगाई, संभावित ग्‍लोबल मंदी और रेट हाइक साइकिल के बीच इकोनॉमी के मोर्चे पर कुछ राहत वाली खबर आई है. अक्‍टूबर 2022 में देश का जीएसटी कलेक्‍शन 1.52 लाख करोड़ रहा है. यह जीएसटी कलेक्‍शन (GST Collection) के मामले में अबतक का दूसरा सबसे अच्‍छा महीना रहा है. वित्त मंत्रालय ने आज यानी 1 नवंबर 2022 को जीएसटी कलेक्‍शन को लेकर अपने आंकड़े जारी किये हैं. यह लगातार 8वां महीना है, जब कलेक्‍शन 1.40 लाख करोड़ से ज्‍यादा रहा है.

अप्रैल 2022 में कलेक्‍शन सबसे ज्‍यादा

अक्‍टूबर में 1.52 लाख करोड़ का जीएसटी कलेक्‍शन आया, जो दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके पहले इसी वित्‍त्‍ वर्ष के पहले महीने यानी अप्रैल 2022 में 167540 करोड़ कलेक्‍शन हुआ था. सितंबर 2022 महीने में जीएसटी कलेक्शन सालाना आधार पर 26 फीसदी बढ़कर 1.47 लाख करोड़ रुपये रहा था. खास बात यह है कि GST से आने वाले रेवेन्‍यू में इजाफा तब हो रहा है, जब दुनिया की कई बड़ी अर्थव्यवस्थाएं मंदी की चपेट में आती दिख रही हैं.

इस फाइनेंशियल, किस महीने कितना रेवेन्‍यू

Advertisment

वित्‍त वर्ष 2023 की बात करें तो सितंबर में GST कलेक्शन 1,47,686 करोड़ रुपए रहा. अगस्त महीने में जीएसटी कलेक्शन 143612 करोड़ रहा था और जुलाई के महीने में यह 148995 करोड़ रहा था. वित्त वर्ष के पहले महीने अप्रैल में कुल जीएसटी कलेक्शन 167540 करोड़ रहा था जो अब तक का सर्वोच्च स्तर है. उसके बाद मई में यह आंकड़ा 140885 करोड़, जून में 144616 करोड़ रहा था.

कई राज्‍यों का रेवेन्‍यू घटा

सरकार ने इंटीग्रेटेड GST से 37,626 करोड़ रुपये सेंट्रल GST और 32,883 करोड़ रुपये स्‍टेट GST को निपटान किया. इसने केंद्र और राज्यों के बीच 50:50 के अनुपात में एड हॉक बेसिस पर 22,000 करोड़ रुपये का निपटान किया. जिसके बाद अक्टूबर में केंद्र और राज्यों का कुल रेवेन्‍यू 74,665 करोड़ रुपये और 77,279 करोड़ रुपये था.

ओवरआल जीएसटी कलेक्‍शन ने अक्टूबर में साल-दर-साल प्रभावशाली ग्रोथ दर्ज की, लेकिन कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) ने अपने रेवेन्‍यू में 14 फीसदी से कम ग्रोथ देखी. कई राज्यों के जीएसटी रेवेन्‍यू में सालाना आधार पर गिरावट रही.

Gst Council Gst