scorecardresearch

IIP: अक्टूबर में औद्योगिक उत्पादन 3.6 फीसदी बढ़ा, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में भी तेजी

अक्टूबर महीने में औद्योगिक उत्पादन (IIP) में 3.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

अक्टूबर महीने में औद्योगिक उत्पादन (IIP) में 3.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
india industrial production increases in october manufacturing sector also shows growth

The scheme offers loans up to Rs 50,000 under Shishu cover followed by Rs 50,000 – 5 lakh worth loans under the Kishor cover and Rs 5 lakh – Rs 10 lakh under the Tarun cover.

October 2020 IIP: अक्टूबर महीने में औद्योगिक उत्पादन (IIP) में 3.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इसकी मुख्य वजह मैन्युफैक्चरिंग और बिजली उत्पादन क्षेत्रों का बेहतर प्रदर्शन रहा है. शुक्रवार को जारी आधिकारिक डेटा से यह पता चला है. इंडैक्स ऑफ इंडस्ट्रीयल प्रोडक्शन (IIP) डेटा के मुताबिक, मैन्युफैक्चरिंग और बिजली उत्पादन सेक्टर में क्रमश: 3.5 फीसदी और 11.2 फीसदी की ग्रोथ देखी गई है.

खनन क्षेत्र में गिरावट

वहीं, खनन क्षेत्र में अक्टूबर महीने के दौरान 1.5 फीसदी की गिरावट आई है. अक्टूबर 2019 में औद्योगिक उत्पादन 6.6 फीसदी घटा था.

Advertisment

आईआईपी में शामिल विभिन्न कैटेगरी की बात करें, तो कंज्यूमर ड्यूरेबल सेगमेंट में अक्टूबर के दौरान 17.6 फीसदी की जोरदार वृद्धि दर्ज की गई. इस वर्ग में एक साल पहले इसी महीने के दौरान 18.9 फीसदी की गिरावट रही थी. कंज्यूमर ड्यूरेबल सामानों में रेफ्रीजिरेटर, वाशिंग मशीन और दूसरे इलेक्ट्रिकल सामान शामिल होते हैं.

औद्योगिक उत्पादन में इस साल फरवरी में 5.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी. उसके बाद मार्च से यह गिरावट के दौर में चला गया. मार्च से लेकर अगस्त 2020 तक इसमें लगातार गिरावट आती रही. सितंबर महीने में जाकर औद्योगिक उत्पादन में मामूली 0.5 फीसदी की वृद्धि आई.

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड ऊंचाई पर, 579 अरब डॉलर के पार पहुंचा

आर्थिक क्षेत्र में स्थिति में सुधार

देश में कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप को देखते हुए सरकार ने 24 मार्च से देशभर में पूरी तरह से लॉकडाउन लगा दिया था. इसका आर्थिक गतिविधियों पर बुरा असर पड़ा. हालांकि जून के बाद से धीरे-धीरे आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति दिए जाने के बाद से आर्थिक क्षेत्र में स्थिति सुधर रही है.

इससे पिछले महीने देश के औद्योगिक उत्पादन में छह महीने बाद सितंबर माह के दौरान सकारात्मक रुख दिखाई दिया था. खनन और बिजली उत्पादन क्षेत्रों के बेहतर प्रदर्शन से सितंबर महीने में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में 0.2 फीसदी की मामूली ही सही लेकिन वृद्धि रही थी. औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आंकड़े के अनुसार, सितंबर महीने के दौरान मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र के उत्पादन में 0.6 फीसदी की गिरावट देखी गई थी.

(Input: PTI)

Iip Iip Growth