/financial-express-hindi/media/post_banners/Gb3HAqMP0r4DYkBCtR54.jpg)
भारत में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है.
Coronavirus in India: भारत में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है. बीते 24 घंटों में कोरोना के 20,279 नए केस सामने आए हैं. इसके चलते कुल मामलों की संख्या 4,38,88,755 हो गई, जबकि एक्टिव केस बढ़कर 1,52,200 हो गए हैं. यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण के चलते बीते 24 घंटों में 36 मरीजों अपनी जान गंवानी पड़ी, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,26,033 हो गई. एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.35 फीसद है जबकि नेशनल कोविड-19 रिकवरी रेट 98.45 फीसदी है.
डेली पॉजिटिविटी रेट 5.29 फीसदी
आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 2,100 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है. इस दौरान, डेली पॉजिटिविटी रेट 5.29 फीसदी, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.46 फीसदी दर्ज की गई. मंत्रालय के अनुसार, देश में टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड वैक्सीन की 201.99 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.
36 मरीजों ने गंवाई जान
बीते 24 घंटों में कोरोना के चलते 36 लोगों की मौत हुई है. इसके चलते केरल और पश्चिम बंगाल में सात-सात, महाराष्ट्र में पांच, हिमाचल प्रदेश में चार, बिहार और जम्मू-कश्मीर में दो-दो और असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, मेघालय, नागालैंड, ओडिशा, पांडिचेरी और त्रिपुरा में एक-एक व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी है.
टॉप-10 अमीरों में इस साल सिर्फ अडाणी की संपत्ति में इजाफा, अंबानी सूची से बाहर
अलग-अलग राज्यों में कोरोना का हाल
- महाराष्ट्र- महाराष्ट्र में शनिवार को 2,336 नए कोविड -19 केस सामने आए. इसके अलावा यहां 5 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,48,056 हो गई है. वहीं, मुंबई में कल कोविड-19 के 266 मामले दर्ज किए गए हैं.
- कर्नाटक - कर्नाटक की बात करें तो यहां 24 घंटों में कोरोना के 1,456 मामले सामने आए हैं.
- दिल्ली- दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस के 738 नए मामले दर्ज किए गए और एक शख्स की मौत हुई है. यहां पॉजिटिविटी रेट 5.04% पर पहुंच गई है. यह लगातार दूसरा दिन था जब राष्ट्रीय राजधानी में 700 से अधिक मामले दर्ज किए गए.
- तमिलनाडु- तमिलनाडु में एक दिन में 2,014 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए. इस दौरान यहां एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या 38,032 रही.