/financial-express-hindi/media/post_banners/lXCU0l2gH3nuqsSHNEV8.jpg)
5जी स्पेक्ट्रम के लिए नीलामी प्रक्रिया आज मंगलवार यानी 26 जुलाई से शुरू हो गई. (File)
5G Spectrum Auction Start Today: 5जी स्पेक्ट्रम के लिए नीलामी प्रक्रिया आज मंगलवार यानी 26 जुलाई से शुरू हो गई. इस नीलामी में 4.3 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 72 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के लिए बोलियां लगाई जाएंगी. बोली प्रक्रिया मंगलवार को सुबह 10 बजे से शुरू हो गई है. शाम 6 बजे तक इसके लिए बोली लगाई जा सकती है. बता दें कि 5जी स्पेक्ट्रम में 4जी की तुलना में 10 गुना ज्यादा स्पीड मिलने की उम्मीद की जा रही है. इसके लिए अभी 4 कंपनियां मैदान में हैं.
आगे भी बढ़ सकती है नीलामी प्रकिया
दूरसंचार विभाग के अनुसार स्पेक्ट्रम के लिए आने वाली बोलियों और बोलीकर्ताओं की रणनीति पर यह निर्भर करेगा कि नीलामी प्रक्रिया कितने दिन तक चलती है. इंडस्ट्री को उम्मीद है कि नीलामी प्रक्रिया 2 दिन तक चल सकती है और स्पेक्ट्रम की बिक्री आरक्षित मूल्य के आसपास ही होगी. स्पेक्ट्रम नीलामी के इस दौर में 5जी के लिए मौजूदा दूरसंचार सेवा प्रदाताओं रिलायंस जियो (relinace Jio), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के अलावा गौतम अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) भी बोली लगाने वाली है.
1,00,000 करोड़ तक रेवेन्यू की उम्मीद
दूरसंचार विभाग को 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी से 70,000 करोड़ रुपये से लेकर 1,00,000 करोड़ रुपये तक का रेवेन्यू मिलने की उम्मीद है. इंडस्ट्री को उम्मीद है कि देश में 5जी सेवाएं शुरू होने से ज्यादा तेज गति वाली इंटरनेट सेवाएं देने का रास्ता साफ हो पाएगा. मौजूदा 4जी सेवाओं की तुलना में 5जी सेवा करीब 10 गुना तेज होगी. नीलामी के दौरान रिलायंस जियो की तरफ से ज्यादा खर्च किए जाने की उम्मीद है. एयरटेल के भी इस होड़ में आगे रहने जबकि वोडाफोन आइडिया और अडानी एंटरप्राइजेज की तरफ से सीमित भागीदारी किए जाने की उम्मीद है. रिलायंस जियो ने नीलामी के लिए 14,000 करोड़ रुपये की राशि विभाग के पास जमा कराई है जबकि अडानी एंटरप्राइजेज ने 100 करोड़ रुपये की राशि जमा की है.
पहले इन शहरों में शुरू हो सकती है सेवा
देश में 5जी सेवा सबसे पहले दिल्ली, लखनऊ, चंडीगढ़, गुरुग्राम, अहमदाबाद, कोलकाता, जामनगर, गांधीनगर, हैदराबाद, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु और चेन्नई में शुरू हो सकती है. 5जी नेटवर्क अगली पीढ़ी का मोबाइल नेटवर्क है. यह एक नई वैश्विक वायरलेस प्रणाली है जो मुख्य रूप से तीन बैंड में काम करता है. 5जी से दूरसंचार सेवाएं और बेहतर होंगी. यह उपभोक्ताओं के साथ औद्योगिक क्रांति लाते हुए व्यवसायों को भी बदल देगा.