/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/08/TntNDBJdSKJ2KOTCgwLy.jpg)
Photograph: (Image: AP)
भारत ने गुरुवार को कहा कि लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया गया है. भारत ने ये कदम तब उठाया जब पाकिस्तान की ओर से नॉर्दर्न और वेस्टर्न इंडिया में कई सैन्य लक्ष्यों को हमला करने की कोशिश की. पीआईबी के अनुसार, पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का इस्तेमाल करके अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज जैसे उत्तर और पश्चिम भारत के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की.
7 मई को ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस ब्रीफिंग में भारत ने बताया कि पाकिस्तानी हरकत के खिलाफ भारत की प्रतिक्रिया सोच-समझी, संयमित और उकसाने वाली नहीं थी. खासतौर पर यह बताया गया कि भारत ने पाकिस्तान की सेना से जुड़े ठिकानों को निशाना नहीं बनाया. साथ ही भारत ने साफ किया कि अगर उसके सैन्य ठिकानों पर हमला होगा, तो उसका जवाब जरूर दिया जाएगा.
देश के सैन्य ठिकानों पर पाकिस्तानी हमले का प्रयास
इसके बाद पाकिस्तान ने 7-8 मई की रात को ड्रोन और मिसाइलों से अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज जैसे कई शहरों में भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की. लेकिन भारत की वायु सुरक्षा प्रणाली और ड्रोन रोधी तंत्र ने इन हमलों को नाकाम कर दिया. इन हमलों के बाद जो मलबा मिला, उससे साफ हुआ कि हमला पाकिस्तान की तरफ से किया गया था.
इसके जवाब में आज सुबह भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई इलाकों में उसकी वायु रक्षा प्रणाली को निशाना बनाया. भारत ने वही तरीका और ताकत अपनाई जो पाकिस्तान ने की थी. लाहौर में पाकिस्तान की एक वायु रक्षा प्रणाली को खत्म करने की पुष्टि हुई है.
इसी के साथ पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) के पास कुपवाड़ा, बारामूला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी में बिना किसी कारण के मोर्टार और भारी तोपों से गोलीबारी बढ़ा दी है. इस हमले में तीन महिलाओं और पांच बच्चों सहित 16 निर्दोष नागरिकों की मौत हुई है.
भारत ने इन हमलों का भी माकूल जवाब दिया है और कहा है कि अगर पाकिस्तान शांति बनाए रखे तो भारत भी आगे तनाव नहीं बढ़ाना चाहता.