scorecardresearch

India next Vice-President: धनखड़ होंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति, विपक्षी उम्मीदवार अल्वा को 346 मतों से दी मात

India next Vice-President: पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) देश के अगले उपराष्ट्रपति होंगे.

India next Vice-President: पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) देश के अगले उपराष्ट्रपति होंगे.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
india next vice president election today on 6th august jagdeep dhankhar vs margaret alva

ने विपक्षी उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने मारग्रेट अल्वा को 346 मतों से चुनाव में मात दी है.

India next Vice-President: पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) देश के अगले उपराष्ट्रपति होंगे. उन्होंने विपक्षी उम्मीदवार मारग्रेट अल्वा (Margaret Alva) को 346 मतों से चुनाव में मात दी है. धनखड़ को 528 वोट मिले जबकि अल्वा को 182. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रिसाइडिंग ऑफिसर और लोकसभा आम सचिव उत्पल कुमार सिंह के मुताबिक चुनाव में वोट डालने के लिए 780 सांसद योग्य थे जिसमें से 725 ने मताधिकार का प्रयोग किया. पड़े मतों में 10 वोट अवैध पाए गए. धनखड़ 11 अगस्त को पद की शपथ लेंगे.


  • 20:22 (IST) 06 Aug 2022
    जगदीप धनखड़ होंगे अगले उपराष्ट्रपति, 346 मतों से मिली जीत

    जगदीप धनखड़ ने विपक्ष की उम्मीदवार मारग्रेट अल्वा को 346 मतों से हराकर उपराष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है.


  • 18:28 (IST) 06 Aug 2022
    मतगणना शुरू

    उपराष्ट्रपति चुनाव में पड़े मतों की गणना शुरू हो गई है.


  • 18:25 (IST) 06 Aug 2022
    धनखड़ पहुंचे जोशी के आवास पर

    एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति चुनाव के रिजल्ट का ऐलान होने से पहले संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी के 11 अकबर रोड स्थित आवास पर पहुंचे.


  • 17:22 (IST) 06 Aug 2022
    कोविड से संक्रमित सिंघवी ने पीपीई किट पहनकर किया मतदान

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य अभिषेक मनु सिंघवी कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण शनिवार को पीपीई किट पहनकर संसद भवन पहुंचे और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. सिंघवी ने पीपीई किट पहनकर संसद भवन पहुंचने और मतदान करने से संबंधित तस्वीरों और वीडियो को ट्विटर पर साझा किया, उन्होंने शाम चार बजे के बाद मतदान किया. मतदान से कुछ घंटे से पहले, उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ‘‘मुझे बताया गया कि कोविड संक्रमित लोगों के लिए शाम चार बजे के बाद मतदान की सुविधा है. अगर संभव हुआ और एहतियात के साथ मतदान की अनुमति मिली तो वोट करूंगा.’’ सिंघवी के अनुसार, शुक्रवार रात जांच में उनके कोरोना से संक्रमित होने का पता चला था.


  • 17:20 (IST) 06 Aug 2022
    मतदान समाप्त

    उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान समाप्त हो चुके हैं. थोड़ी देर में रिजल्ट्स का ऐलान भी हो जाएगा.


  • 14:18 (IST) 06 Aug 2022
    लोकसभा अध्यक्ष ने किया मतदान

    लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान किया.


  • 13:52 (IST) 06 Aug 2022
    थरूर, खड़गे ने किया मतदान

    कांग्रेस सांसदों शशि थरूर, जयराम रमेश, मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी और के सुरेश ने उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान किया.


  • 13:50 (IST) 06 Aug 2022
    राहुल गांधी ने किया मतदान

    कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान किया.


  • 11:43 (IST) 06 Aug 2022
    राजनाथ, गोयल और नड्डा ने किया मतदान

    केंद्रीय मंत्रियों राजनाथ सिंह और पीयूष गोयल के साथ बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान किया.


  • 11:42 (IST) 06 Aug 2022
    केंद्रीय मंत्रियों गडकरी और प्रधान ने किया मतदान

    केंद्रीय मंत्रियों नितिन गडकरी और धर्मेंद्र प्रधान ने मतदान किया.


  • 11:08 (IST) 06 Aug 2022
    पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने किया मतदान

    पूर्व पीएम मनमोहन सिंह उपराष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेने के लिए व्हीलचेयर पर संसद पहुंचे.


  • 10:39 (IST) 06 Aug 2022
    दोनों उम्मीदवारों के बारे में डिटेल्स

    71 वर्षीय धनखड़ राजस्थान के झुंझनू से हैं. वह जुलाई 2019 से जुलाई 2022 तक पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे थे और इससे पहले वह विधायक, सांसद और केंद्र सरकार में राज्यमंत्री भी रह चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ अल्वा मंगलूरु की हैं. वे चार बार राज्यसभा की सांसद रह चुकी हैं और एक लोकसभा चुनाव भी जीत चुकी हैं. कांग्रेस नेता अल्वा ने केंद्रीय राज्य मंत्री और चार राज्यों-गोवा, गुजरात, राजस्थान और उत्तराखण्ड के राज्यपाल के तौर पर कार्य कर चुकी हैं.


  • 10:39 (IST) 06 Aug 2022
    780 सांसद डाल सकते हैं वोट

    लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद, जिनमें मनोनीत सदस्य भी शामिल हैं, उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने के लिए पात्र हैं. संसद के दोनों सदनों में कुल 788 सांसद हो सकते हैं, जिनमें से उच्च सदन की आठ सीट फिलहाल रिक्त हैं. ऐसे में उपराष्ट्रपति चुनाव में 780 सांसद वोट डालने के लिए पात्र हैं. हालांकि टीएमसी मतदान से अनुपस्थित रहने का ऐलान कर चुकी है. टीएमसी के लोकसभा में 38 और राज्यसभा में 13 सांसद हैं.


  • 10:38 (IST) 06 Aug 2022
    शाम पांच बजे तक मतदान

    मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा, जिसके बाद मतगणना होगी.


  • 10:34 (IST) 06 Aug 2022
    टीएमसी मतदान से रहेगी अनुपस्थित

    टीएमसी सांसद और लोकसभा में पार्टी नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने टीएमसी से सांसद शिशिर अधिकारी को सूचित किया कि जिस तरह से फैसला और ऐलान किया गया, उनकी पार्टी उपराष्ट्रपति के चुनाव से अनुपस्थित रहेगी.


  • 10:30 (IST) 06 Aug 2022
    पीएम मोदी ने किया मतदान

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए जारी मतदान में अपना वोट डाला.


  • 10:27 (IST) 06 Aug 2022
    11 तारीख को शपथ लेंगे अगले उपराष्ट्रपति

    आज मतदान में जिस उम्मीदवार को अधिक मत मिलेंगे, उसे विजयी घोषित किया जाएगा और शपथग्रहण समारोह 11 अगस्त को होगा. मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकटेश नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को पूरा हो रहा है.


  • 10:25 (IST) 06 Aug 2022
    धनखड़ का पलड़ा भारी

    अगले उपराष्ट्रपति की दौड़ में केंद्र की एनडीए सरकार ने जगदीप धनखड़ को उम्मीदवार बनाया है और विपक्ष की तरफ से कांग्रेस नेता मारग्रेट अल्वा उम्मीदवार है. आंकड़ों के लिहाज से धनखड़ का पलड़ा भारी दिख रहा है जबकि तृणमूल कांग्रेस ने मतदान से बाहर रहकर पहले ही अल्वा को झटका दे दिया है और बसपा सुप्रीमो मायावती भी पहले ही धनखड़ को समर्थन का ऐलान कर चुकी हैं.


  • 10:25 (IST) 06 Aug 2022
    उपराष्ट्रपति के लिए मतदान जारी, आज आएंगे नतीजे भी

    देश के अगले उपराष्ट्रपति के लिए मतदान शुरू हो चुका है. आज 6 अगस्त को इसके नतीजे भी आ जाएंगे यानी कि देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा, इसका फैसला आज ही हो जाएगा.


Advertisment
Vice President Election 2022 Jagdeep Dhankhar Margaret Alva