scorecardresearch

Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर के बाद LOC पर पाकिस्तान ने तेज की गोलीबारी, 9 नागरिकों की मौत, 38 घायल

Operation Sindoor : पाकिस्तान ने LoC और इंटरनेशनल बॉर्डर पर सीज़फायर तोड़ते हुए भारी गोलीबारी की है, जिसमें 9 आम नागरिकों के मारे जाने और 38 लोगों के घायल होने की खबर है.

Operation Sindoor : पाकिस्तान ने LoC और इंटरनेशनल बॉर्डर पर सीज़फायर तोड़ते हुए भारी गोलीबारी की है, जिसमें 9 आम नागरिकों के मारे जाने और 38 लोगों के घायल होने की खबर है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
India Pakistan artillery fire, Operation Sindoor, Indian air strike on Pakistan, cross-border shelling 2025,

पाकिस्तान ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) और इंटरनेशनल बॉर्डर (IB) पर सीज़फायर को तोड़ते हुए गोलीबारी की है. (Photo : PTI)

Artillery Fire After Operation Sindoor : भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकियों के ठिकानों पर हमला करने के बाद बुधवार को पाकिस्तान ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) और इंटरनेशनल बॉर्डर (IB) पर सीज़फायर को तोड़ते हुए भारी गोलीबारी की. इसमें अब तक 9 आम नागरिकों के मारे जाने और 38 लोगों के घायल होने की खबर है. भारत की तरफ से इस हमले का “संयमित और रणनीतिक” तरीके से जवाब दिया जा रहा है.

अधिकारियों के मुताबिक पाकिस्तान ने यह गोलाबारी भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर'के बाद की है. भारत ने पहलगाम में 26 लोगों की जान लेने वाले बर्बर हमले के लिए जिम्मेदार आतंकी संगठनों को टागरेट करते हुए पाकिस्तान और पीओके में मौजूद उनके 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है. इसके कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान ने एलओसी और अंतराष्ट्रीय सीमा के उस पार से कई रिहायशी इलाकों में भारी गोलीबारी और आर्टिलरी शेलिंग शुरू कर दी.

किन इलाकों में हुई गोलीबारी?

Advertisment

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्थवाल ने बताया, “बीती रात पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) और इंटरनेशनल बॉर्डर (IB) के उस पार से मनमाने तरीके से गोलीबारी और आर्टिलरी शेलिंग की.” इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार गोलीबारी पुंछ जिले के कृष्णा घाटी, शाहपुर और मनकोट सेक्टर में की गई. राजौरी के लाम, मंजाकोट और गंभीर ब्राह्मणा सेक्टर में भी भारी गोलीबारी की खबरें हैं. कश्मीर घाटी के उरी और तंगधार सेक्टरों में भी भारी गोलाबारी की खबर है. मनकोट में एक महिला के मारे जाने की खबर है, हालांकि अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

अधिकारियों ने जानकारी दी कि पुंछ जिले में 6 और मेंढर में 1 नागरिक की जान गई है. एक बस स्टैंड पर गिरा गोला दो सीआरपीएफ जवानों को भी घायल कर गया. इसके अलावा कई नागरिक गंभीर रूप से घायल हैं. भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' आतंकियों के खिलाफ एक फोकस्ड और सधी हुई कार्रवाई का है. इस ऑपरेशन में किसी भी पाकिस्तानी सेना की फैसिलिटी को निशाना नहीं बनाया गया. इसका मकसद केवल पहलगाम टेरर अटैक के लिए जिम्मेदार भारत विरोधी आतंकी संगठनों के ठिकानों को खत्म करना था.

सीमा से सटे इलाकों में स्कूल कॉलेज बंद

सीमा पर जारी गोलीबारी और तनाव को देखते हुए प्रशासन ने जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ जिलों में सभी स्कूल और कॉलेज बंद करने के आदेश दिए हैं. जम्मू, श्रीनगर और लेह जैसे सीमा के नजदीकी शहरों के हवाई अड्डों पर फ्लाइट ऑपरेशन रोक दिए गए हैं. एयर इंडिया ने कई नॉर्थ इंडिया की उड़ानें रद्द कर दी हैं और अन्य एयरलाइनों ने यात्रा सलाह जारी की है.

भारतीय सेना का जवाब

भारतीय सेना ने सोशल मीडिया पर बताया कि पाकिस्तान की तरफ से भींबर गली सेक्टर में भी आर्टिलरी फायर किया गया है, जिसे भारत ने सीज़फायर उल्लंघन बताया है. सेना ने कहा कि भारत की तरफ से इस हमले का “संयमित और रणनीतिक” तरीके से जवाब दिया जा रहा है.

Pakistan Attack Pakistan Operation Sindoor