scorecardresearch

भारत का डिफेंस सिस्टम है ज्यादा दमदार, कितने दिन टिक पाएगा पाकिस्तान?

India Pakistan Conflict: मौजूदा हालातों में जब भारत और पाकिस्तान की सेनाएं आमने-सामने हैं, एक बड़ा सवाल देश-दुनिया के सामने है - क्या पाकिस्तान भारत के सामने टिक पाएगा? कौन है सैन्य ताकत में आगे? आइए आंकड़ों की जुबानी समझते हैं.

India Pakistan Conflict: मौजूदा हालातों में जब भारत और पाकिस्तान की सेनाएं आमने-सामने हैं, एक बड़ा सवाल देश-दुनिया के सामने है - क्या पाकिस्तान भारत के सामने टिक पाएगा? कौन है सैन्य ताकत में आगे? आइए आंकड़ों की जुबानी समझते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
india vs pakistan military power

भारत हर मोर्चे पर पाकिस्तान से कहीं आगे है, चाहे वह सैन्य शक्ति हो, मिसाइलों की क्षमता हो या फिर अन्य डिफेंस सेक्टर. (AI Image by ChatGPT)

India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच तल्खियां अपने चरम पर हैं. हालात ऐसे बनते जा रहे हैं कि जंग की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने निर्णायक कार्रवाई करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' की शुरुआत की, जिसने एक बार फिर यह दिखा दिया कि अब भारत सिर्फ शब्दों से नहीं, हथियारों से जवाब देता है. 

पाकिस्तान की ओर से भले ही आतंकवाद को रणनीति के तौर पर अपनाया गया हो, लेकिन इतिहास गवाह है - 1965, 1971 से लेकर करगिल तक, हर जंग में भारतीय सेना ने दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया है. मौजूदा हालातों में जब दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने हैं, एक बड़ा सवाल देश-दुनिया के सामने है - क्या पाकिस्तान भारत के सामने टिक पाएगा? कौन है सैन्य ताकत में आगे? आइए तथ्यों और आंकड़ों से समझते हैं कि दोनों देशों में कौन ज्यादा ताकतवर है?

Advertisment

अगर परमाणु हथियारों की बात करें, तो स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) के अनुसार, भारत के पास 172 परमाणु हथियार हैं, जबकि पाकिस्तान के पास 170 हैं. हालांकि, भारत के परमाणु हथियार अभी स्टोर किए गए हैं और तैनात नहीं हैं.

किसमें कितना है दम, आंकड़ों की जुबानी समझिए 

कैटेगरीभारतपाकिस्तान
परमाणु हथियार172170
टैंक42012627
गाड़ियां (सैन्य वाहन)1,48,59417,516
सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी100662
मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम264600
नेवल एसेट्स (समुद्री ताकत)293121
एयरक्राफ्ट कैरियर20
डिस्ट्रॉयर139
फ्रिगेट्स149
कॉर्वेट्स189
सबमरीन (पनडुब्बी)98
पेट्रोलिंग वेसल्स13569
रिजर्व सैनिक11.55 लाख5.50 लाख
पैरामिलिट्री फोर्स25.27 लाख5 लाख
अटैक जेट13090
ट्रांसपोर्ट जहाज27064
स्पेशल मिशन एयरक्राफ्ट7427
टैंकर जहाज64
हेलिकॉप्टर्स899373
अटैक हेलिकॉप्टर्स8057

Source: Global Firepower Index 2025

 

मिसाइलों की ताकत पर नजर डालें तो पाकिस्तान के पास कम दूरी की मिसाइलें जैसे नस्त्र, हत्फ, गजनवी और अब्दाली हैं, जिनकी रेंज 60 से 320 किलोमीटर तक है. वहीं, भारत के पास पृथ्वी, अग्नि-I, अग्नि-II, अग्नि-III और अग्नि-V जैसी मिसाइलें हैं, जिनकी रेंज पाकिस्तान के किसी भी शहर को निशाना बनाने के लिए काफी है. अग्नि-V की रेंज तो 5000-7500 किलोमीटर तक है, जो पाकिस्तान को पूरी तरह से सुरक्षा खतरे में डाल सकती है.

सैन्य बलों के लिहाज से भी भारत पाकिस्तान से कहीं आगे है. भारत के पास 14 लाख से ज्यादा एक्टिव सैनिक हैं, जबकि पाकिस्तान के पास केवल 6 लाख से कुछ अधिक. रिजर्व सैनिकों की संख्या भी भारत में ज्यादा है और पैरामिलिट्री फोर्स की संख्या भी भारत के पक्ष में है. टैंक, फाइटर जेट्स और अन्य सैन्य उपकरणों में भी भारत पाकिस्तान से कहीं ज्यादा सक्षम है. भारतीय वायुसेना के पास 600 से अधिक फाइटर जेट्स और 2200 से ज्यादा विमानों की ताकत है, जबकि पाकिस्तान की वायुसेना और नौसेना क्षमता भारत के मुकाबले बहुत कमजोर है.

भारत की सैन्य क्षमता में लगातार वृद्धि हो रही है, और ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स में भारत चौथे स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान की रैंक गिरकर 12वें स्थान पर पहुंच गई है. यह दर्शाता है कि पाकिस्तान को अब अपने रक्षा तंत्र को आधुनिक बनाने में मुश्किलें आ रही हैं, जबकि भारत अपने सैन्य उपकरणों और रणनीतिक क्षमताओं में लगातार वृद्धि कर रहा है.

India Pakistan Tension