scorecardresearch

India Pakistan Tension LIVE Updates: पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, तो भारत ने कहा - हम इन उल्लंघनों को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं

India Pakistan Tension Live Updates: भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम 5 बजे से सीजफायर पर सहमति बनी थी, लेकिन कुछ ही देर बाद पाकिस्तान की तरफ से इसका उल्लंघन किए जाने की खबरें आईं, जिसे भारत ने गंभीरता से लेने की बात कही है.

India Pakistan Tension Live Updates: भारत-पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम 5 बजे से सीजफायर पर सहमति बनी थी, लेकिन कुछ ही देर बाद पाकिस्तान की तरफ से इसका उल्लंघन किए जाने की खबरें आईं, जिसे भारत ने गंभीरता से लेने की बात कही है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
PM Narendra Modi PTI on May 10

पाकिस्तान के साथ बढ़ रहे तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की सुरक्षा का जायजा लेने के लिए रक्षा मंत्री, तीनों सेना प्रमुख, NSA और कई प्रमुख अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की. (Image: PTI)

India Pakistan Tension, India Pakistan News Live Updates:विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ (सेना के वरिष्ठ अधिकारी) के बीच आज शाम एक सहमति बनी थी कि बीते कुछ दिनों से चल रही सैन्य कार्रवाई को रोका जाएगा. लेकिन बीते कुछ घंटों में पाकिस्तान ने इस समझौते का उल्लंघन किया है. भारतीय सेना पाकिस्तान के सीज़फायर तोड़ने का करारा जवाब दे रही है. पाकिस्तान की यह हरकत बेहद निंदनीय है. इस उल्लंघन के लिए पूरी तरह से पाकिस्तान ही जिम्मेदार है. भारत ने पाकिस्तान से आग्रह किया है कि वह हालात की गंभीरता को समझे और युद्धविराम उल्लंघन को रोकने के लिए उचित कदम उठाए.

सरकार ने कहा: पाकिस्तान ने द्विपक्षीय समझौते का किया उल्लंघन

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, शनिवार दोपहर भारत और पाकिस्तान के बीच ज़मीन, हवा और समुद्र में किसी भी तरह की फायरिंग या सैन्य कार्रवाई को तुरंत रोकने की सहमति बनी थी. लेकिन कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान ने इस समझौते को तोड़ दिया. सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की खबर है. इसके अलावा पीर पंजाल क्षेत्र में पाकिस्तानी ड्रोन भी देखे गए.

गुजरात के कच्छ जिले में कई ड्रोन देखे गए 

Advertisment

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने सोशल मीडिया पर बताया, “कच्छ जिले में कई ड्रोन देखे गए हैं. अब जिले में पूरी तरह ब्लैकआउट लागू किया जाएगा. कृपया घबराएं नहीं और सुरक्षित रहें.”पाकिस्तान के ड्रोन देखे जाने के बाद पूरे कच्छ जिले में तत्काल प्रभाव से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है. प्रशासन ने सभी नागरिकों से सख्ती से इसका पालन करने की अपील की है.

  • May 10, 2025 15:38 IST

    India Pakistan News Live Updates: पीएम मोदी की अध्यक्षता में प्रमुख रक्षा अधिकारियों के साथ हुई बैठक

    पाकिस्तान के साथ बढ़ रहे तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की सुरक्षा का जायजा लेने के लिए रक्षा मंत्री, तीनों सेना प्रमुख, NSA और कई प्रमुख अधिकारियों के साथ शनिवार को हाई लेवल मीटिंग की. बैठक में अधिकारियों ने बताया कि मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, तीनों सेनाओं के प्रमुखों और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान से मुलाकात कर सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा की और भविष्य की रणनीति तैयार की.

    पाकिस्तान के साथ संघर्ष बढ़ गया है तथा सशस्त्र बल भारतीय प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के पाकिस्तानी प्रयासों का उचित जवाब दे रहे हैं. भारत ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान की सेना अपने सैनिकों को सीमावर्ती क्षेत्रों में भेज रही है तथा दोनों देश एक-दूसरे के सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले जारी रखे हुए हैं. कर्नल सोफिया कुरैशी ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह और विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ऐसा देखा गया है कि पाकिस्तानी सेना अपने सैनिकों को सीमावर्ती क्षेत्रों में भेज रही है



  • May 10, 2025 14:22 IST

    India Pakistan News Live Updates: स्पेशल प्रेस ब्रीफिंग के बाद पीएम मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार दोपहर को एक हाई लेवल मीटिंग की. इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, तीनों सेनाओं के प्रमुख और अन्य बड़े सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे. यह बैठक विदेश मंत्रालय द्वारा प्रेस ब्रीफिंग देने के कुछ घंटे बाद हुई. इस दौरान विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने पाकिस्तान के पिछले 3 दिनों के गतिविधियों को उकसाने वाला और तनाव बढ़ाने वाला बताया. उन्होंने स्पेशल ब्रीफिंग में सीमा पर पाकिस्तानी सैनिकों की तैनाती बढ़ाने की बात भी कही थी.



  • May 10, 2025 14:07 IST

    India Pakistan News Live Updates: भारत ने 7 मई को कई बड़े आतंकियों को ढेर किया, सरकार ने जारी किए नाम

    भारत ने 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के कई आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए, जिससे भारतीय सेना ने बड़े आतंकियों को ढेर कर दिया. इन हमलों के बाद, सरकार ने इन आतंकियों के नामों और उनके आतंकी संगठनों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है. सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने शनिवार को ये जानकारी दी.

    एयरस्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की जानकारी इस तरह है

    • मुदस्सर खदीान ख़ास उर्फ़ मुदस्सर उर्फ़ अबू जिंदल (संगठन: लश्कर-ए-तैयबा)
      • मार्कज तैयबा, मुरिदके का इंचार्ज था.
      • उसकी शवयात्रा में पाकिस्तान आर्मी द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
      • पाकिस्तान आर्मी के प्रमुख और पंजाब के मुख्यमंत्री (मैरीम नवाज) की तरफ से पुष्पांजलि अर्पित की गई.
      • उसकी नमाज-ए-जनाज़ा सरकारी स्कूल में हुई, जिसे जामात-उद-दावा (JuD) के हाफिज़ अब्दुल रऊफ ने इमामत की (जो एक वैश्विक आतंकवादी है).
      • पाकिस्तान आर्मी के एक लेफ्टिनेंट जनरल और पंजाब पुलिस के IG ने नमाज-ए-जनाज़ा में शिरकत की.
    • हाफिज मुहम्मद जमील (संगठन: जैश-ए-मोहम्मद) 
      • मौलाना मसूद अजहर के सबसे बड़े बहनोई थे.
      • मार्कज सुब्हान अल्लाह, बहावलपुर का इंचार्ज था.
      • युवा वर्ग को उग्र विचारधारा में ढालने और जैश-ए-मोहम्मद के लिए धन जुटाने में सक्रिय रूप से शामिल था.
    • मोहम्‍मद यूसुफ अज़हर उर्फ उस्ताद जी उर्फ मोहम्‍मद सलीम उर्फ घोसी साहब (संगठन: जैश-ए-मोहम्मद)
      • मौलाना मसूद अजहर के बहनोई थे.
      • जैश-ए-मोहम्मद के लिए हथियारों की ट्रेनिंग देते थे.
      • जम्मू और कश्मीर में कई आतंकवादी हमलों में शामिल थे.
      • IC-814 विमान हाइजैकिंग केस में शामिल रहा.
    • खालिद उर्फ अबू आकाशा (संगठन: लश्कर-ए-तैयबा)

    • जम्मू और कश्मीर में कई आतंकवादी हमलों में शामिल थे.
    • अफगानिस्तान से हथियारों की तस्करी में शामिल थे.
    • उनका अंतिम संस्कार फैसलाबाद में हुआ, जिसमें पाकिस्तानी सेना के उच्च अधिकारी और फैसलाबाद के डिप्टी कमिश्नर ने भाग लिया. 

    • मोहम्मद हसन खान (संगठन: जैश-ए-मोहम्मद)

    मुफ़्ती असगर खान कश्मीरी के बेटे, जो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में जैश-ए-मोहम्मद के ऑपरेशनल कमांडर थे.

    जम्मू और कश्मीर में आतंकवादी हमलों को संयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.



  • May 10, 2025 13:50 IST

    India Pakistan News Live Updates: डल झील में अनआईडेंटिफाईड ऑब्जेक्ट गिरी

    शनिवार दोपहर श्रीनगर की डल झील में एक अनआईडेंटिफाईड ऑब्जेक्ट गिर गई. यह घटना ऐसे समय हुई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है. शनिवार को कश्मीर घाटी में तेज धमाकों की आवाज़ें सुनी गईं। इससे कुछ घंटे पहले पाकिस्तान ने सीमा पर भारी गोलीबारी की थी, जिसमें कई लोग घायल हुए और कुछ इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गईं.



  • May 10, 2025 11:49 IST

    India Pakistan News Live Updates: पाकिस्तान के झूठे दावों की विदेश मंत्रालय ने खोली पोल

    विदेश मंत्रालय ने शनिवार को स्पेशल प्रेस ब्रीफिंग में पाकिस्तान के झूठे दावों की पोल खोल दी. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के अहम ठिकानों को नुकसान पहुंचाने के जो दावे किए हैं, वो पूरी तरह फर्जी हैं. उन्होंने ये भी साफ किया कि भारत किसी भी उकसावे के बावजूद तनाव नहीं बढ़ाना चाहता. मिसरी ने धार्मिक स्थल पर मिसाइल दागे जाने की बात को "बिलकुल हास्यास्पद" बताया. वहीं विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि पाकिस्तान झूठ फैलाने की कोशिश कर रहा है - S-400 सिस्टम और सूरत एयरफील्ड पर हमले के उसके दावे झूठे हैं.



  • May 10, 2025 11:30 IST

    India Pakistan News Live Updates: प्रेस ब्रीफिंग में सरकार ने दी ये अहम जानकारी

    • पाकिस्तान ने 26 स्थानों पर हवाई घुसपैठ की कोशिश की.
    • जवाब में भारत ने पाकिस्तान के रडार सिस्टम और तकनीकी ठिकानों को निशाना बनाया.
    • पाकिस्तान ने कश्मीर में चिकित्सा, शैक्षणिक सुविधाओं को निशाना बनाया.
    • भारत ने तोपखाने की गोलाबारी के जवाब में पाकिस्तानी सेना को नुकसान पहुंचाया.
    • पाकिस्तान सीमा पर अपने सैनिकों की तैनाती बढ़ा रहा है.
    • कुछ भारतीय सैन्य ठिकानों पर उपकरणों और कर्मियों को सीमित क्षति हुई.



  • May 10, 2025 11:21 IST

    India Pakistan News Live Updates: झूठी खबरों और अफवाहों पर ब्रेक लगाएगा डिफेंस मिनिस्ट्री का ये WhatsApp चैनल

    पाकिस्तान की तरफ से इंटरनेट, सोशल मीडिया अन्य प्लेटफार्म पर तेजी फैलाए जा रहे अफवाहों और फर्जी खबरों के इस दौर में सही और आधिकारिक जानकारी तक पहुंच बनाना बेहद जरूरी हो गया है. हाल ही में पाकिस्तानी फेक ब्रिगेड द्वारा देश की सुरक्षा से जुड़ी कई गलत खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल की जा रही हैं. इसे देखते हुए भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने एक आधिकारिक व्हाट्सऐप चैनल शुरू किया है. इस चैनल के ज़रिए नागरिकों तक सही, सटीक और भरोसेमंद जानकारी पहुंचाई जाएगी. मंत्रालय ने जनता से अपील की है कि वे इस चैनल को फॉलो करें ताकि गलत जानकारी से बचा जा सके और देश की सुरक्षा से जुड़े मामलों में भ्रम न फैले. चैनल का लिंक है - https://whatsapp.com/channel/0029VaEHkn3JkK7BfWTsm23W



  • May 10, 2025 11:16 IST

    India Pakistan News Live Updates: पंजाब में पाकिस्तान ने दागी मिसाइल

    शनिवार को प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने पंजाब में तीव्र गति की मिसाइल दागी. उन्होंने कहा - पाकिस्तानी सेना अपने सैनिकों को सीमावर्ती क्षेत्रों में भेजते देखी गई



  • May 10, 2025 11:14 IST

    India Pakistan News Live Updates: श्रीनगर, अवंतीपुरा और उधमपुर में हेल्थ केयर सेंटर्स पर पाकिस्तान ने किया हमला

    भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव की जानकारी देते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा - शुक्रवार राज पाकिस्तान की तरफ से श्रीनगर, अवंतीपुरा और उधमपुर में मेडिकल फैसिलिटी सेंटर्स पर हमला किया गया.



  • May 10, 2025 11:09 IST

    India Pakistan News Live Updates: पाकिस्तानी हमलों का भारत ने जोरदार जवाब दिया

    विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि पाकिस्तानी हमलों का भारत ने जोरदार तरीके से जवाब दिया. इस दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तानी हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दिया गया है.



  • May 10, 2025 11:03 IST

    India Pakistan News Live Updates: पाकिस्तानी हरकत उकसाने और तनाव बढ़ाने वाला

    स्पेशल प्रेस ब्रीफिंग में विदेश सचिव मिसरी ने कहा - पाकिस्तान की पिछले 3 दिनों की गतिविधियां उकसाने वाला और तनाव को बढ़ाने वाला है.



  • May 10, 2025 10:42 IST

    India Pakistan News Live Updates: पंजाब पुलिस ने हलवाड़ा एयरफोर्स स्टेशन की जांच की

    लुधियाना ग्रामीण पुलिस ने पंजाब के हलवाड़ा एयरफोर्स स्टेशन की जांच की.



  • May 10, 2025 10:28 IST

    India Pakistan News Live Updates: भारत ने सियालकोट में एक आतंकी ठिकाने को किया नष्ट

    बीएसएफ ने बताया कि पाकिस्तान के सियालकोट के लूणी इलाके में एक आतंकी ठिकाने को नष्ट कर दिया गया है. यह कार्रवाई बिना वजह सीमा पार से हुई गोलीबारी के जवाब में की गई.



  • May 10, 2025 10:09 IST

    India Pakistan News Live Updates: कटुआ और डोडा में धमाकों के बाद रेड अलर्ट जारी, स्थानीय पत्रकार घायल

    जम्मू-कश्मीर के कटुआ जिले के पहाड़ी इलाकों में नजोत और थल पंचायतों में शनिवार को लगभग छह तेज धमाके हुए, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. धमाकों की वजह से आसपास के क्षेत्र में भय का माहौल बन गया. इसी बीच, नौशेरा में एक स्थानीय पत्रकार भी धमाके में घायल हो गए. स्थिति को गंभीरता से लेते हुए, डोडा जिले के प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है. पुलिस द्वारा लाउडस्पीकर पर लोगों से अपील की जा रही है कि वे घरों के अंदर रहें और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें.



  • May 10, 2025 10:03 IST

    India Pakistan News Live Updates:पाकिस्तान का दावा फेक, भारतीय S-400 मिसाइल पूरी तरह सुरक्षित

    सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने भारतीय S-400 एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया है. लेकिन भारतीय सेना और सरकार ने इस दावे को पूरी तरह से खारिज कर दिया है.

    सरकार द्वारा संचालित PIBFactCheck टीम ने बताया है कि इस तरह की खबरें पूरी तरह से झूठी हैं और किसी भी तरह का नुकसान या नष्ट होने की कोई सच्चाई नहीं है. भारतीय S-400 सिस्टम पूरी तरह से सुरक्षित है और अपनी कार्यक्षमता में सक्षम है.



  • May 10, 2025 09:58 IST

    India Pakistan News Live Updates: इस एयरपोर्ट से 15 मई तक 32 उड़ाने बंद

    DGCA ने बताया कि 15 मई तक 32 हवाईअड्डों पर नागरिक उड़ानों के संचालन को बंद कर दिया गया है.



  • May 10, 2025 09:54 IST

    India Pakistan News Live Updates: पाक हमले पर इंडियन एयरफोर्स की जोरदार जवाबी कार्रवाई

    सरकारी अधिकारियों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि पाकिस्तान द्वारा भारत के पश्चिमी और उत्तरी इलाकों में सैन्य और आम लोगों के ठिकानों पर हमला करने की कोशिशों का भारत ने सोच-समझकर जवाब दिया. इसमें सिर्फ एयर डिफेंस से हमलों को रोकना ही नहीं, बल्कि तय योजना के तहत जवाबी हमला करना भी शामिल था. भारतीय वायुसेना ने अपनी आधुनिक तकनीकों जैसे IACCS सिस्टम और ड्रोन रोधी प्रणाली का इस्तेमाल कर पाकिस्तानी हमलों को नाकाम किया. साथ ही, लॉन्ग-रेंज हथियारों और ‘लोइटरिंग म्यूनिशन’ (जो उड़ते-फिरते निशाना लगाते हैं) से पाकिस्तान के चार एयर डिफेंस ठिकानों पर हमला किया गया, जिनमें से एक पूरी तरह नष्ट कर दिया गया.



  • May 10, 2025 09:50 IST

    India Pakistan News Live Updates: सुबह 10 बजे से विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग

    भारत सरकार की ओर से विदेश मंत्रालय शनिवार सुबह 10 बजे एक प्रेस ब्रीफिंग करेगा. इसमें सीमावर्ती जिलों पर पाकिस्तान के हमले और ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की जवाबी कार्रवाई के बारे में देश को जानकारी दी जाएगी. शुक्रवार रात पाकिस्तान ने भारत पर लगातार हमले किए थे, जिन्हें हमारी वायु रक्षा प्रणाली ने सफलतापूर्वक रोक लिया.



Operation Sindoor India Pakistan Tension