scorecardresearch

भारत में हर शख्स की औसत कमाई 11,254 रुपये महीना! सालाना आधार पर 6.8 बढ़ोत्तरी का अनुमान

मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान देश की प्रति व्यक्ति आय 6.8 फीसदी बढ़कर 11,254 रुपये प्रति माह तक पहुंचने का अनुमान है.

मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान देश की प्रति व्यक्ति आय 6.8 फीसदी बढ़कर 11,254 रुपये प्रति माह तक पहुंचने का अनुमान है.

author-image
FE Online
New Update
india per capita income, per capita income advance estimate to have risen to 11254 rs during FY20, government data on per capita income, प्रति व्यक्ति आय, net national income, CSO, GDP, economy, slowdown, manufacturing growth

मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान देश की प्रति व्यक्ति आय 6.8 फीसदी बढ़कर 11,254 रुपये प्रति माह तक पहुंचने का अनुमान है.

india per capita income, per capita income advance estimate to have risen to 11254 rs during FY20, government data on per capita income, प्रति व्यक्ति आय, net national income, CSO, GDP, economy, slowdown, manufacturing growth मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान देश की प्रति व्यक्ति आय 6.8 फीसदी बढ़कर 11,254 रुपये प्रति माह तक पहुंचने का अनुमान है.

India Per Capita Income: मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान देश की प्रति व्यक्ति आय एक साल पहले के मुकाबले 6.8 फीसदी बढ़कर 11,254 रुपये प्रति माह तक पहुंच जाने का अनुमान है. मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह अनुमान सामने आया है. इससे पहले वर्ष 2018-19 में देश में प्रति व्यक्ति आय 10,534 रुपये प्रति माह रही थी. हालांकि तब देश की ग्रोथ रेट मौजूदा ग्रोथ रेट से ज्यादा थी. प्रति व्यक्ति आय का आंकड़ा किसी देश में समृद्धि का शुरुआती संकेतक माना जाता है.

प्रति व्यक्ति नेट नेशनल इनकम

Advertisment

केन्द्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी वित्त वर्ष 2019-20 के राष्ट्रीय आय के पहले अग्रिम अनुमान के मुताबिक वर्ष 2019-20 में प्रति व्यक्ति नेट नेशनल इनकम 1,35,050 रुपये रहने का अनुमान है. यह आंकड़ा 2018-19 की प्रति व्यक्ति नेट नेशनल इनकम 1,26,406 रुपये के मुकाबले 6.8 फीसदी अधिक है. बता दें कि यह आकंड़ा तब आया है कि जब सितंबर तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ घटकर 4.5 फीसदी पर आ गई है. वहीं, पूरे वित्त वर्ष के लिए जीडीपी ग्रोथ 5 फीसदी रहने का अनुमान है जो 11 साल का निचला स्तर होगा.

ग्रोथ को मैन्युफैक्चरिंग से लगेगा झटका

वित्त वर्ष 2019-20 में देश की जीडीपी ग्रोथ 5 फीसदी रहने का अनुमान है. सरकार ने मंगलवार को ग्रोथ को लेकर अनुमान जारी किया है. CSO की ओर से जारी डाटा के अनुसार, मौजूदा वित्त वर्ष में ग्रॉस वैल्यू ऐडेड (GVA) ग्रोथ 4.9 फीसदी रह सकती है. आंकड़ों के अनुसार, एग्रीक्चलर, कंस्ट्रक्शन एंड इलेक्ट्रिसिटी, गैस एंड वाटर सप्लाई में भी गिरावट रही. हालांकि, कुछ सेक्टर्स जैसेकि माइनिंग, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और डिफेंस में कुछ सुधार दिखाई दिया है.

राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (NSO) के अनुसार, वित्त वर्ष 2020 ​के दौरान विकास दर में गिरावट की मुख्य वजह मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की सुस्ती है. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ ​गिरकर 2 फीसदी रह सकती है, जो वित्त वर्ष 2019 में 6.2 फीसदी दर्ज की गई थी. आंकड़ों के अनुसार, कंस्ट्रक्शन सेक्टर की जीवीए ग्रोथ रेट इस साल 8.7 फीसदी से गिरकर 3.2 फीसदी पर आ सकती है.

(न्यूज एजेंसी से भी इनपुट)

Gdp Growth Per Capita Annual Income