/financial-express-hindi/media/post_banners/5pi2Uy81cH3gYGAUh4kl.jpg)
कोरोना महामारी के चलते अब तक देश भर में 5,25,386 अपनी जान गंवा चुके हैं.
Covid Updates: कोरोना का खतरा थमता नहीं दिख रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,840 नए केसेज सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक डेली केसेज में बढ़ोतरी हुई है क्योंकि इसके एक दिन पहले 24 घंटे में 18,815 नए केसेज सामने आए थे. कोरोना के चलते पिछले 24 घंटे में 43 लोगों की मौत भी हो चुकी है. देश में इस समय कोरोना के 1,25,028 एक्टिव केस हैं जबकि अब तक 5,25,386 लोगों की इससे मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना महामारी के खिलाफ सबसे प्रभावी हथियार माने जाने वाले वैक्सीन की बात करें तो देश भर में अब तक 198.65 करोड़ डोज एडमिनिस्टर हो चुकी है.
सबसे अधिक मौतें महाराष्ट्र और केरल में
कोरोना महामारी के चलते अब तक देश भर में 5,25,386 अपनी जान गंवा चुके हैं. इसमें से सबसे अधिक जिंदगियां महाराष्ट्र में गई. महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के चलते 1,47,971 की जान जा चुकी है. इसके बाद केरल में 70,108, कर्नाटक में 40,123, तमिलनाडु में 38,028, दिल्ली में 26,280, उत्तर प्रदेश में 23,547 और पश्चिम बंगाल में 21,236 लोग कोरोना के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं.
अब तक लग चुकी है 198.65 करोड़ डोज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा हर दिन जारी किए जाने वाले आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश भर में लोगों को वैक्सीन की 1,98,65,36,288 डोज एडमिनिस्टर हो चुकी है. इसमें प्रिकॉशन डोज यानी बूस्टर डोज की संख्या भी शामिल है. अब तक देश भर में 4,92,72,822 बूस्टर डोज लग चुकी है. भारत में 12 साल या इससे ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने की मंजूरी मिल चुकी है और बूस्टर डोज की बात करें तो 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र का कोई भी नागरिक इसे लगवा सकता है.