/financial-express-hindi/media/post_banners/VMF2sDKoAFsfEGJheErh.jpg)
भारत में कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है.
Coronavirus in India: भारत में कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है. बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 18,257 नए केस सामने आए हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या में एक दिन में 3,662 मामलों की बढ़ोतरी हुई है, जिसके चलते कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,28,690 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को अपडेट किए गए के आंकड़ों के अनुसार इस दौरान कोरोना से संक्रमित 42 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी. जिसके चलते मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 5,25,428 हो गई है.
डेली पॉजिटिविटी रेट 4.22 फीसदी
इलाज करा रहे मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.30 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 98.50 फीसदी दर्ज की गई है. मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, डेली पॉजिटिविटी रेट 4.22 फीसदी दर्ज की गई, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.08 प्रतिशत पर पहुंच गई है. मंत्रालय के अनुसार, देश भर में COVID-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 198.76 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.
42 की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में जिन 42 मरीजों ने जान गंवाई है, उनमें से 24 की मौत केरल में हुई इसके बाद महाराष्ट्र में पांच, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में तीन-तीन मरीजों की मौत हुई, दिल्ली में दो मरीजों की जान गई जबकि आंध्र प्रदेश, गोवा, जम्मू-कश्मीर, झारखंड और सिक्किम में एक-एक मरीज की मौत हुई.
Tata AIA Life और City Union Bank की साझेदारी, बैंक ग्राहकों को होंगे ये फायदे
अलग-अलग राज्यों की स्थिति
- दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस के 544 नए मामले सामने आए. इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 3.37 फीसदी रही, वहीं दो लोगों की मौत भी हुई है. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों में 607 लोग ठीक हुए हैं. दिल्ली में वर्तमान में 2,264 एक्टिव केस हैं.
- इसके अलावा, महाराष्ट्र में शनिवार को 2,760 नए मामले सामने आए जबकि 5 मरीजों की मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है. मुंबई में 499 केस सामने आए हैं, जबकि महामारी से किसी की मौत नहीं हुई है. एक दिन पहले, शहर में 530 मामले और दो मौतें दर्ज की गई थीं.
- पश्चिम बंगाल की बात करें तो यहां 2,968 कोविड -19 मामले दर्ज किए गए, जिनमें नौ जिले ऐसे हैं जहां एक दिन में 100 से अधिक मामले सामने आए हैं. इस दौरान तीन लोगो की मौत से मरने वालों की संख्या को 21,239 तक पहुंच गई है. नॉर्थ 24 परगना जिले में 743 नए मामले दर्ज किए गए, इसके बाद कोलकाता (742) का स्थान रहा. हुगली में 143 मामले सामने आए हैं.
- तमिलनाडु में शनिवार को 2,671 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए गए, जबकि यहां एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. चेन्नई में अकेले 844 नए मामले सामने आए. इस दौरान राज्य में 2,516 मरीज डिस्चार्ज हुए.
(इनपुट-पीटीआई, इंडियन एक्सप्रेस)