scorecardresearch

CoronaVirus In India: भारत में कोरोना के 2.71 लाख नए मामले, 314 मरीजों की मौत

CoronaVirus In India: देश में पिछले 24 घंटों में ओमिक्रॉन के 1,702 नये मामले सामने आए जो अब तक एक दिन में सामने आए मामलों के लिहाज से सबसे ज्यादा हैं.

CoronaVirus In India: देश में पिछले 24 घंटों में ओमिक्रॉन के 1,702 नये मामले सामने आए जो अब तक एक दिन में सामने आए मामलों के लिहाज से सबसे ज्यादा हैं.

author-image
PTI
एडिट
New Update
India reports 2.71 lakh fresh Covid-19 cases, Omicron cases now at 7,743

भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है.

CoronaVirus In India: भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 2,71,202 नये मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,71,22,164 हो गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इनमें कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 7,743 मामले भी शामिल हैं. बीते 24 घंटों के हिसाब से पॉजिटिविटी रेट 16.28 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि बीते एक सप्ताह में पॉजिटिविटी रेट 13.69 प्रतिशत रही.

ATF Price Hike: जेट फ्यूल की कीमतों में 3,232 रुपये की बढ़ोतरी, इस महीने में दूसरी बार बढ़े हैं दाम

ओमिक्रॉन के 1,702 मामले

Advertisment

देश में पिछले 24 घंटों में ओमिक्रॉन के 1,702 नये मामले सामने आए जो अब तक एक दिन में सामने आए मामलों के लिहाज से सबसे ज्यादा हैं. शनिवार से इसमें 28.17 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सभी मामलों का जीनोम सीक्वेंसिंग करना संभव नहीं है. एक्सपर्ट्स ने जोर देकर कहा कि वायरस की यह लहर मुख्य तौर पर ओमिक्रॉन के कारण ही है.

Fixed Deposit Interest Rate Hike: SBI समेत इन बैंकों ने बढ़ाई फिक्स डिपॉडिट पर ब्याज दरें, जानें अब कौन कितना दे रहा है रिटर्न

एक्टिव मरीजों की संख्या 225 दिनों में सबसे ज्यादा

आंकड़ों के मुताबिक देश में एक्टिव मरीजों की संख्या पिछले 225 दिनों में सबसे ज्यादा 15,50,377 दर्ज की गई, जबकि 314 मरीजों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 4,86,066 हो गई है. मौत के 314 नये मामलों में से 106 मरीज केरल से और 39 पश्चिम बंगाल के हैं. देश में अब तक इस बीमारी से हुई 4,86,066 मौत में से सर्वाधिक 1,41,779 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में, 50,674 की केरल में, 38,418 की कर्नाटक में, 36,967 की तमिलनाडु में, 25,335 की दिल्ली में, उत्तर प्रदेश में 22,953 की और पश्चिम बंगाल में 20,052 की मौत हुई.

=

Omicron Covid 19