/financial-express-hindi/media/post_banners/UrbDl5izNqXZz388HDSu.jpg)
भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2593 नए मामले सामने आए हैं.
Covid News Updates: भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2593 नए मामले सामने आए हैं. इसके एक दिन पहले 2,527 केस मिले थे, जिसकी तुलना में संक्रमण के मामलों में मामूली बढ़ोतरी हुई है. इस अपडेट के साथ ही देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 15,873 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 44 मरीजों को कोरोना के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी. मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, डेली पॉजिटिविटी रेट 0.59 प्रतिशत और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.54 प्रतिशत दर्ज की गई. राष्ट्रव्यापी COVID-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कुल 187.67 करोड़ टीके लगाए गए हैं.
पीएम मोदी बुधवार को करेंगे बैठक
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देश मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में कोविड के बढ़ते मामलों पर चर्चा होगी. सुत्रों के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण इस मामले पर एक प्रेजेंटेशन देंगे.
Maruti की नई एर्टिगा और XL6 के माइलेज का खुलासा, जानिए कितने में पड़ेगी ये कारें
24 घंटों में 44 मरीजों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 44 मरीजों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,22,193 हो गई है. सबसे ज्यादा 38 लोगों की मौत केरल में हुई है. वहीं, दिल्ली में 2 व झारखंड, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में एक-एक व्यक्ति को कोरोना के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी है. देश में कोरोना के चलते अब तक कुल 5,22,193 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 1,47,832, केरल से 68,819, कर्नाटक से 40,057, तमिलनाडु से 38,025, दिल्ली से 26,166, उत्तर प्रदेश से 23,503 और पश्चिम बंगाल से 21,201 मौतें शामिल हैं.
(इनपुट-पीटीआई, इंडियन एक्सप्रेस)