/financial-express-hindi/media/post_banners/WsJfbk7UTSpcusd3vJqq.jpg)
कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर उछाल देखने को मिल रहा है.
Corona Update in India: कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर उछाल देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटों में देश भर में 4,270 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 15 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,692 पर पहुंच गई है. डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 34 दिनों के बाद 1 फीसदी से ऊपर के स्तर पर चली गई है. आज रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह आंकड़ें जारी किए हैं.
डेली पॉजिटिविटी रेट 1.03 फीसदी
रविवार के आंकड़ों के साथ, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़कर 24,052 हो गई है. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, डेली पॉजिटिविटी रेट 1.03 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई है, जबकि इस दौरान वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.84 प्रतिशत रही. इसके पहले, 1 मई को डेली पॉजिटिविटी रेट 1.07 फीसदी दर्ज की गई थी. बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 4,26,28,073 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत दर्ज की गई.
Stock Tips: 30% से अधिक कमाई करवाएंगे ये दो स्टॉक, अभी भारी डिस्काउंट पर मिल रहे शेयर
टीकाकरण अभियान का क्या है हाल
आंकड़ों के मुताबिक, देश में टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 194.09 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. बता दें कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.
(इनपुट-पीटीआई)