scorecardresearch

NDTV पर नियंत्रण की Adani ग्रुप की तैयारी, 29.18% शेयर्स का सहयोगी कंपनी के जरिए अधिग्रहण, 26% के लिए ओपन ऑफर

Adani Group's takeover bid to acquire NDTV: एनडीटीवी के 29.18% शेयर अडाणी ग्रुप ने अप्रत्यक्ष तरीके से ले लिए हैं. साथ ही 26% शेयरों के लिए ओपन ऑफर भी जारी कर दिया है.

Adani Group's takeover bid to acquire NDTV: एनडीटीवी के 29.18% शेयर अडाणी ग्रुप ने अप्रत्यक्ष तरीके से ले लिए हैं. साथ ही 26% शेयरों के लिए ओपन ऑफर भी जारी कर दिया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
India richest person gautAM Adani to buy stake n NDTV launch open offer

अडाणी ग्रुप ने एनडीटीवी के प्रमोटर्स की इस दलील को खारिज कर दिया है कि उनके शेयर्स के ट्रांसफर के लिए सेबी (SEBI) की मंजूरी लेना जरूरी है.

Adani Group's takeover bid to acquire NDTV: दिग्गज मीडिया कंपनी एनडीटीवी (NDTV) पर बहुत जल्द देश के सबसे अमीर शख्स गौतम अडाणी (Gautam Adani) के अडाणी ग्रुप का नियंत्रण होगा. एनडीटीवी के 29.18 फीसदी शेयर अडाणी ग्रुप ने अपनी एक सहयोगी कंपनी के जरिए अप्रत्यक्ष तरीके से ले लिए हैं. इसके साथ ही उसने एनडीटीवी के 26% और शेयर खरीदने के लिए ओपन ऑफर भी जारी कर दिया है. यह जानकारी खुद अडाणी समूह की तरफ से जारी बयान में दी गई है.

अडाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने आज यानी मंगलवार 23 अगस्त को बताया है कि उसकी मीडिया यूनिट वीसीपीएल (VCPL) ने नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) के 29.18 फीसदी शेयर अप्रत्यक्ष रूप से अधिग्रहित कर लिए हैं, जिसके बाद सेबी के नियमों के तहत बाकी 26 फीसदी हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर जारी किया जा रहा है.

Advertisment

वीसीपीएल के पास आरआरपीआर के वारंट्स हैं जो आरआरपीआर की 99.99 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. वीसीपीएल ने इस वारंट्स को 99.5 फीसदी हिस्सेदारी में बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और इसके बाद वीसीपीएल के पास आरआरपीआर का पूरा नियंत्रण हो जाएगा. आरआरपीआर एनडीटीवी की प्रमोटर कंपनी है जिसके पास एनडीटीवी की 29.18 फीसदी हिस्सेदारी है.

Adani Group के भारी कर्ज पर क्रेडिट एजेंसी ने जताई चिंता, निवेश स्ट्रैटजी पर भी उठाए सवाल

294 रुपये का है ऑफर प्राइस

कंपनी द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक अडाणी ग्रुप एनडीटीवी में 26 फीसदी हिस्सेदारी ओपन ऑफर के जरिए खरीदने की तैयार कर रहा है. इसके अलावा 29.18 फीसदी हिस्सेदारी अप्रत्यक्ष तरीके से पहले ही ली जा चुकी है. विश्वप्रधान कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड, एएमजी मीडिया नेटवर्क्स और अडाणी एंटरप्राइजेज ने चार रुपये की फेस वैल्यू वाले 1,67,62,530 पेडअप इक्विटी शेयरों को खरीदने के लिए 294 रुपये प्रति शेयर का ऑफर दिया है. आज बीएसई पर एनडीटीवी के शेयर 366.20 रुपये पर बंद हुए हैं.

NPS: प्राइवेट सेक्टर में करते हैं काम तो सालाना 6 हजार का निवेश है जरूरी, एनपीएस खाते से जुड़ी अहम डिटेल्स यहां चेक करें

एनडीटीवी का वित्तीय रिकॉर्ड

एनडीटीवी दिग्गज मीडिया हाउस है जो पिछले तीन दशकों से विश्वसनीय खबरों का एक प्रमुख स्रोत है. इसके तीन राष्ट्रीय न्यूज चैनल एनडीटीवी 24*7, एनडीटीवी इंडिया और एनडीटीवी प्रॉफिट हैं. इसके अलावा कंपनी की न्यूज़ वेबसाइट भी है. वित्तीय स्थिति की बात करें तो वित्त वर्ष 2021-22 में इसे 421 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था और 85 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट व 123 करोड़ रुपये का EBITDA था.

Adani Group Gautam Adani