/financial-express-hindi/media/post_banners/aMzhFqAJGmWlB41ikV58.jpg)
सीयूईटी (यूजी)-2022 परीक्षा में लगभग 14.9 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. (File Photo)
CUET UG 2022: देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस एग्जामिनेशन-यूजी (CUET-UG) शुक्रवार यानी कल 15 जुलाई से शुरू होगी. यह परीक्षा देश और देश के बाहर के 510 से अधिक शहरों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर होगी. सीयूईटी के लिए करीब 14.9 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है. नीट-यूजी देश में सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है, जिसमें औसतन 18 लाख एनरोलमेंट होते हैं.राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) परीक्षा को लेकर की गई तैयारियों की जांच कर रही है.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का स्टेपवाइज प्रोसेस
दो चरणों में होगी परीक्षा
यूजीसी के चेयरमैन जगदीश कुमार ने बताया कि सीयूईटी (यूजी)-2022 परीक्षा में लगभग 14.9लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. यह परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी जिसमें पहले स्लॉट में करीब 8.1 लाख अभ्यर्थी और दूसरे में 6.80 लाख अभ्यर्थी हैं. पहला चरण जुलाई में और दूसरा अगस्त में होगा. जिन अभ्यर्थियों ने भौतिकी, रसायन विज्ञान या जीव विज्ञान का विकल्प चुना है, उनकी परीक्षा दूसरे चरण में होगी.
Booster STP: एकमुश्त निवेश किश्तों में लगेगा शेयरों में, समझें कैसे काम करता है बूस्टर एसटीपी
बदल सकता है एग्जाम सेंटर
कुमार ने बताया कि यह परीक्षा 15 जुलाई से 20 अगस्त तक देश के 500 से अधिक शहरों और विदेशों में 10 शहरों में स्थित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. कुछ अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र बदलने का अनुरोध किया है तो इस पर यूजीसी के चेयरमैन ने कहा कि इन सभी रिक्वेस्ट्स पर एनटीए विचार कर रही है और अभ्यर्थियों को इसके बारे में चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है.
पर्सेंटेज नहीं, पर्सेंटाइल के रूप में होगा स्कोर
‘स्कोर’ के प्रारूप के बारे में बताते हुए कुमार ने कहा कि यह एनटीए स्कोर होगा जो ‘पर्सेंटाइल’ प्रारूप में होगा. इससे पहले कुमार ने मार्च में घोषणा की थी कि देश के सभी 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिला लेने के लिये सीयूईटी के अंक जरूरी होंगे, 12वीं कक्षा के अंक नहीं. हालांकि केंद्रीय विश्वविद्यालय अपनी तरफ से कुछ मिनिमम एलिजिबिलिटी तय कर सकते हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि राज्य बोर्ड के छात्रों को नयी व्यवस्था से कोई नुकसान नहीं होगा.
(इनपुट: पीटीआई)