/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/07/xZjxJzf6t2ljep3q6KkE.jpg)
Trump On Operation Sindoor : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला करने पर सधी हुई प्रतिक्रिया दी है. (File Photo : AP)
Trump On Operation Sindoor : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला करने के कुछ समय बाद सधी हुई प्रतिक्रिया दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि "यह मामला बहुत जल्द खत्म हो जाएगा."
पहले से अंदेशा था कुछ होने वाला है : ट्रंप
व्हाइट हाउस में मीडिया द्वारा हमलों के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है. हमें इसके बारे में अभी-अभी पता चला, जब हम ओवल ऑफिस में कदम रख ही रहे थे... मुझे लगता है कि कुछ लोगों को पहले से अंदेशा था कि कुछ होने वाला है, क्योंकि बीते समय में भी ऐसा होता रहा है. वे बहुत लंबे समय से लड़ते आ रहे हैं... दरअसल, अगर सही मायनों में देखा जाए तो वे कई दशकों और सदियों से लड़ रहे हैं. अब मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि यह मामला जल्दी खत्म हो.”
PTI SHORTS | US President Donald Trump reacts to Indian strikes on Pak: People knew something was coming
— Press Trust of India (@PTI_News) May 7, 2025
WATCH: https://t.co/zohZ5eM6oo
Subscribe to PTI's YouTube channel for in-depth reports, exclusive interviews, and special visual stories that take you beyond the headlines.…
NSA अजित डोभाल ने अमेरिका के एनएसए रूबियो से बात की
इस बीच अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास ने एक बयान जारी किया: “हमले के कुछ देर बाद ही एनएसए अजित डोभाल ने अमेरिका के एनएसए और विदेश मंत्री मार्को रूबियो से बात की और उन्हें भारत द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी.”
इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारत के वरिष्ठ अधिकारियों ने कई देशों — अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, यूएई और रूस — के अपने समकक्षों से संपर्क किया और भारत की ओर से उठाए गए कदमों की जानकारी साझा की.
अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में स्थित भारतीय दूतावास ने कहा: “22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने 26 निर्दोष नागरिकों की बर्बरता से हत्या कर दी थी. भारत के पास पुख्ता सुराग, तकनीकी जानकारी, बचे हुए लोगों की गवाही और अन्य सबूत मौजूद हैं, जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि इस हमले में पाकिस्तान आधारित आतंकवादियों का सीधा हाथ है.” बयान में आगे कहा गया: “उम्मीद थी कि पाकिस्तान आतंकवादियों और उनके समर्थन ढांचे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा. लेकिन बीते पंद्रह दिनों में पाकिस्तान ने केवल इनकार किया है और भारत पर फर्जी ऑपरेशन के आरोप लगाए हैं.”
भारत ने कहा, पाकिस्तान के नागरिक या सैन्य ठिकाने को नुकसान नहीं पहुंचाया
दूतावास के बयान में कहा गया, “भारत की कार्रवाई पूरी तरह से फोकस्ड, सटीक और जिम्मेदारी से की गई थी. यह किसी भी तरह से तनाव बढ़ाने वाली नहीं थी. इस कार्रवाई में किसी भी पाकिस्तानी नागरिक, आर्थिक या सैन्य ठिकाने को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है. केवल उन आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया गया है, जिनकी जानकारी पहले से थी.”