/financial-express-hindi/media/post_banners/iQhZLhEWTrzkY09BxIvs.jpg)
केंद्र सरकार ने प्रिकॉशन डोज को लेकर सोमवार को गाइडलाइन जारी किया.
Precautionary COVID-19 Vaccine Dose: भारत में कोरोना वैक्सीन की तीसरी बूस्टर डोज, जिसे प्रिकॉशन डोज कहा जा रहा है, 10 जनवरी से लगना शुरू हो जाएगी. केंद्र सरकार इससे जुड़ी गाइडलाइन्स सोमवार को ही जारी कर चुकी है. अगर आपके मन में इस प्रिकॉशन डोज़ के लिए अपनी एलिजिबिलिटी और स्लॉट बुकिंग को लेकर सवाल उठ रहे हैं, तो उनके जवाब आपको यहां मिलेंगे.
किन लोगों को दी जाएगी प्रिकॉशन डोज
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग प्रिकॉशन डोज के लिए पात्र होंगे. इसके अलावा, ये डोज दूसरी डोज के 9 महीने बाद यानी दूसरी खुराक देने की तारीख से 39 सप्ताह पर दी जाएगी. इसके अलावा, गाइडलाइन के अनुसार प्रिकॉशनरी डोज के लिए पात्र होने पर लाभार्थियों को CoWIN से एक टेक्स्ट मैसेज भेजा जाएगा, ताकि पता चल सके कि उन्हें वैक्सीन की तीसरी खुराक लेनी है.
Cheapest Personal Loan: सबसे सस्ता पर्सनल लोन चाहिए? ये बैंक दे रहे हैं 9% से भी कम ब्याज दर पर कर्ज
किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी
60 साल से अधिक आयु के लाभार्थियों को केवल डॉक्टर की सलाह के आधार पर "प्रिकॉशनरी डोज" दी जाएगी. इसलिए तीसरी खुराक लेने के लिए उन्हें वैक्सीनेशन सेंटर पर कोमोरबिडिटी (Comorbidities) का सर्टिफिकेट लेकर जाना होगा.
कैसे करें स्लॉट बुकिंग
लाभार्थी CoWIN प्लेटफॉर्म पर वैक्सीनेशन स्लॉट बुक कर सकेंगे. इसके अलावा, गाइडलाइन्स के अनुसार खुराक लेने के लिए टीकाकरण केंद्र में जाकर भी स्लॉट बुक किया जा सकेगा और टीकाकरण करवाया जा सकेगा. हालांकि, इसके लिए लाभार्थियों को पहले से यह सुनिश्चित करना होगा कि वे जिस केंद्र में जाना चाहते हैं, वहां वॉक-इन फैसिलिटी है या नहीं.
क्या प्रिकॉशन डोज का सर्टिफिकेट मिलेगा?
पात्र लाभार्थियों को प्रिकॉशन डोज मिल जाने के बाद एक सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा. जिस तरह पहली और दूसरी डोज लगने पर सर्टिफिकेट मिला था, उसी तरह प्रिकॉशन डोज लगने के बाद भी सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा.