/financial-express-hindi/media/post_banners/VjQqnzNprcPxjtqpayQE.jpg)
In February, oil imports declined 16.63 per cent to USD USD 8.99 billion. It was down 40.18 per cent to USD 72.08 billion during the 11-month period of the current fiscal.
भारत का निर्यात दिसंबर 2020 में बढ़कर 27.15 अरब डॉलर पर पहुंच गया. जबकि आयात 7.56 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 42.59 अरब डॉलर पर पहुंच गया. शुक्रवार को जारी आधिकारिक डेटा से यह जानकारी मिली है. मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट दिसंबर 2019 में 27.11 डॉलर पर था जबकि आयात कुल 39.59 अरब डॉलर पर रहा था. सरकारी डेटा के मुताबिक, दिसंबर 2020 के लिए व्यापार घाटा 15.44 अरब डॉलर पर रहा, जो दिसंबर 2019 में 12.49 अरब डॉलर पर था. इसमें 23.66 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यह 25 महीने में सबसे ज्यादा रहा है. सरकारी डेटा से यह जानकारी मिली है.
डेटा के मुताबिक, भारत का कुल निर्यात (मर्चेंडाइज और सर्विसेज) अप्रैल-दिसंबर 2020-21 में 348.49 अरब डॉलर पर रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 12.65 फीसदी की नकारात्मक ग्रोथ है. अप्रैल-दिसंबर के दौरान कुल आयात सालाना आधार पर 25.86 फीसदी की गिरावट के साथ 343.27 अरब डॉलर पर पहुंच गया.
पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात गिरा
डेटा के मुताबिक, पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात दिसंबर में 35.35 फीसदी गिरकर 2.34 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. जबकि रेडिमेड कपड़ों का निर्यात 15.05 फीसदी गिरकर 1.19 अरब डॉलर पर पहुंच गया. हालांकि, इलेक्ट्रिक सामान का निर्यात 16.51 फीसदी बढ़कर 1.25 अरब डॉलर पर पहुंच गया. और कैमिकल का निर्यात 10.79 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2 अरब डॉलर हो गया.
चावल, चाय, मसालों और ऑयल स्पाइस की शिपमेंट भी दिसंबर 2020 में पिछले साल के समान महीने के मुकाबले ज्यादा थी.
किसान संगठनों और सरकार के बीच 9वें दौर की बातचीत भी बेनतीजा, 19 जनवरी को अगली बैठक
तेल का आयात घटा
आयात की बात करें, तो तेल की शिपमेंट दिसंबर 2020 में 9.58 अरब डॉलर रही थी, जो साल पहले के महीने के दौरान 10.72 अरब डॉलर की तुलना में 10.61 फीसदी कम थी. अप्रैल-दिसंबर 2020-21 में तेल का आयात 53.69 अरब डॉलर रहा, जो साल पहले की अवधि से 44.49 फीसदी कम है.
दिसंबर 2020 में गैर-तेल आयात 33 अरब डॉलर अनुमानित है, जो दिसंबर 2019 के मुकाबले 14.30 फीसदी ज्यादा है. अप्रैल-दिसंबर में गैर-तेल आयात 204.58 अरब डॉलर पर रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 267.47 अरब डॉलर से 23.51 फीसदी की गिरावट है.