/financial-express-hindi/media/post_banners/HF6HQTy9yYYb0hzQ6wfK.jpg)
India beat Australia by 5 wickets: भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है
India beat Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई में खेली गई 3 मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया. सांस रोक देने वाले मैच में, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा जडेजा ने भारत की तरफ से शानदार साझेदारी की और भारत को जीत दिलाई. इसी के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. केएल राहुल ने 75 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं, रवींद्र जडेजा को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
धारदार गेंदबाजी के सामने ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरू से ही भारतीय गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के सामने संघर्ष करती नजर आई. पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 35.4 ओवर में 188 रन के निजी स्कोर पर ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा रन बनाए. मार्श ने 65 गेंदों में 10 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 81 रनों की शानदार पारी खेली. लेकिन उनके अलावा कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने 22 रन, ट्रैविस हेड ने 5 रन और जोश ने 25 रन बनाए. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 17 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज ने भी 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा जडेजा ने 2, कुलदीप यादव ने 1 और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 1 विकेट लिया.
#TeamIndia go 1⃣-0⃣ up in the series! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) March 17, 2023
An unbeaten 1⃣0⃣8⃣-run partnership between @klrahul & @imjadeja as India sealed a 5⃣-wicket win over Australia in the first #INDvAUS ODI 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/BAvv2E8K6h@mastercardindiapic.twitter.com/hq0WsRbOoC
लड़खड़ाते हुए भारत ने मैच किया अपने नाम
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर देखकर सभी को अंदाजा हो गया था कि भारत इस मैच को आसानी से जीत लेगा. लेकिन भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. ओपनर ईशान किशन ने 3 और इनफॉर्म शुभमन गिल ने 20 रन बनाए. इसके अलावा विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. एक समय 39 रन पर 4 विकेट गंवा चुके भारत की हालत बेहद खराब थी. लेकिन राहुल और जडेजा के बीच 108 रन की साझेदारी की मदद से भारत मैच जीतने में सफल रहा. रवींद्र जडेजा जडेजा ने 45 रन बनाए.