/financial-express-hindi/media/post_banners/D6mRb2rU9lSUN4Ekz4oi.jpg)
भारत और इंग्लैंड के बीच ICC T20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल 2 मैच 10 नवंबर, गुरुवार को होने वाला है. (Photo- Reuters)
India vs England, T20 World Cup 2022 Semi Final: भारत और इंग्लैंड के बीच ICC T20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल 2 मैच 10 नवंबर, गुरुवार को होने वाला है. भारत ने ग्रुप 2 प्वाइंट टेबल में सबसे ज्यादा अंकों के साथ सेमी फाइनल में जगह बनाई है, ऐसे में भारतीय टीम गुरुवार को पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगी. भारत का मुकाबला ग्रुप 1 की रनर अप टीम इंग्लैंड के साथ ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में एडिलेड ओवल क्रिकेट ग्राउंड में होगा. वहीं, सेमीफाइनल 1 मैच में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीम कल यानी बुधवार, 9 नवंबर को आमने सामने होंगी. यहां हमने भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच शुरू होने की टाइमिंग, टॉस टाइम, मौसम की रिपोर्ट, भारत और इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11 समेत पूरी जानकारी दी है. साथ ही यह भी बताया है कि यह मैच आप किन प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.
India vs Zimbabwe Match : भारत ने 71 रन से जीता मैच, 115 पर सिमट गई जिम्बाब्वे की टीम
किसका पलड़ा भारी
दोनों टीमें के बीच पिछले एक साल में कई बार टी20 में भिड़ंत हुई है लेकिन टी20 विश्व कप के इतिहास में दोनों टीमों का आमना-सामना 10 साल लंबे अंतराल के बाद होने जा रहा है. अबतक दोनों टीमों के बीच तीन बार टी20 विश्व कप में भिड़ंत हुई है जिसमें से दो बार बाजी भारत के और एक बार इंग्लैंड के हाथ लगी है. इस लिहाज से देखा जाए तो रोहित शर्मा की टीम के गुरुवार को एडिलेड में खेले जाने वाले मुकाबले में जीत की संभावनाएं ज्यादा हैं.
सूर्यकुमार और विराट कोहली से भारत को उम्मीद
भारतीय टीम की इस समय सबसे बड़ी ताकत सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली का फॉर्म है. दोनों ही खिलाड़ी इस समय शानदार फॉर्म में हैं. ऐसे में इंग्लैंड के सामने ये दोनों ही खिलाड़ी बड़ी चुनौती बनकर उभर सकते हैं. बता दें कि सूर्यकुमार ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 25 गेंदों पर 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 61 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके बाद से ही सूर्यकुमार को लेकर काफी चर्चा हो रही है. वहीं, विराट कोहली ने भी इस पूरे वर्ल्ड कप में अब तक बेहतरीन बल्लेबाजी की है. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मैच में उन्होंने नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद नीदरलैंड के खिलाफ विराट ने 62* रन बनाए.
एडिलेड में कैसा है मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 10 नवंबर को भारत और इंग्लैंड मैच के दौरान एडिलेड ओवल में बारिश की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में फैंस के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है. हालांकि मैच के दिन एडिलेड में बादल छाए रहेंगे. Weather.com के पूर्वानुमान में कहा गया है कि गुरुवार को साउथ ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में बारिश की 34% संभावना है. एडिलेड में 8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ 92% आर्द्रता रहेगी. एडिलेड में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
बारिश से मैच रद्द होने पर क्या होगा?
इस बार सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है और बारिश होने की स्थिति में तय दिन को खेल नहीं हो पाया तो उसे रिजर्व डे में खेला जाएगा. अगर रिजर्व डे को भी बारिश हो जाती है तो अंक तालिका में पहले स्थान पर रहने वाली टीम को सेमीफाइनल की विजेता घोषित किया जाएगा. 13 नवंबर को होने वाले फाइनल मैच में बारिश की स्थिति में रिजर्व डे होगा, लेकिन अगर रिजर्व डे पर मैच बारिश के चलते नहीं हो पाता है, तो दोनों फाइनलिस्ट को ICC द्वारा T20 WC 2022 के संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा.
India-England Semi Final: मैच टाइम और टॉस का समय
भारत-इंग्लैंड का मैच गुरुवार 10 नवंबर को एडिलेड ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर 10 नवंबर, गुरुवार को दोपहर 1 बजे (IST) सिक्का उछालेंगे. भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच दोपहर करीब 1:30 बजे (IST) से शुरू होगा.
India vs England: संभावित प्लेइंग 11
भारतीय टीम (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत.
इंग्लैंड टीम (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टाइमल मिल्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.
India vs England: यहां देख सकेंगे लाइव मैच
टीवी पर भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल लाइव मैच देखने के लिए क्रिकेटप्रेमियों को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर जाना होगा. आप मोबाइल पर Disney+ Hotstar ऐप पर भी मैच देख सकते हैं.