/financial-express-hindi/media/post_banners/tIB5PcH9IjGRMchjpjFA.webp)
भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आज रविवार 28 अगस्त को दुबई स्टेडियम में आमने-सामने हैं.
India vs Pakistan, Live Cricket Score Streaming and Updates: भारत और पाकिस्तान के बीच का आज का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें भारत को 5 विकेट से जीत मिली है. हार्दिक पांड्या ने यह मैच भारत को छक्का मारकर जिताया है. इस छक्के के साथ ही पूरा देश जश्न में डूब गया. भारत ने यह मैच 2 बॉल बाकी रहते ही जीत लिया. हालांकि, रविंद्र जड़ेजा के विकेट के बाद एक समय पर ऐसा लगा था कि यह मैच भारत के हाथ से निकल रहा है. लेकिन बाद में हार्दिक पांड्या ने छक्का मारकर मैच का रूख पलट दिया. इसके पहले, पाकिस्तान की टीम ऑलआउट 19.5 ओवर में 147 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. भारत को जीत के लिए 20 ओवर में 148 रन बनाने थे. विराट कोहली और रविंद्र जड़ेजा दोनों ने 35-35 रन बनाए. वहीं, हार्दिक पांड्या ने 17 बॉल में जबरदस्त 33 रन बनाकर नॉट आउट रहे.
भारत ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. ऋषभ पंत को इस मैच से बाहर कर दिया गया. वहीं, उनकी जगह पर दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस बार लंबे अरसे बाद दोनों टीमें आमने-सामने हैं. पिछली बार दोनों टीमें टी20 विश्व कप के दौरान अक्टूबर 2021 में एक दूसरे से भिड़ी थीं. उस मैच में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम को 10 विकेट के अंतर से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इस बार भारतीय टीम नए कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में बाबर आजम की टीम को हराकर हिसाब बराबर करना चाहेगी.
- 00:00 (IST) 29 Aug 2022कोहली और जड़ेजा ने बनाए 35-35 रन
विराट कोहली और रविंद्र जड़ेजा दोनों ने 35-35 रन बनाए. वहीं, हार्दिक पांड्या ने 17 बॉल में जबरदस्त 33 रन बनाकर नॉट आउट रहे.
- 23:59 (IST) 28 Aug 2022भारत 5 विकेट से जीता
भारत और पाकिस्तान के बीच का आज का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें भारत को 5 विकेट से जीत मिली है. हार्दिक पांड्या ने छक्का मारकर भारत को यह मैच जिताया है. इस छक्के के साथ ही पूरा देश जश्न में डूब गया. भारत ने यह मैच 2 बॉल बाकी रहते ही जीत लिया. हालांकि, रविंद्र जड़ेजा के विकेट के बाद एक समय पर ऐसा लगा था कि यह मैच भारत के हाथ से निकल रहा है. लेकिन बाद में हार्दिक पांड्या ने छक्का मारकर मैच का रूख पलट दिया.
- 23:37 (IST) 28 Aug 20226 बॉल पर 7 रन
भारत को 6 बॉल पर 7 रन बनाने होंगे. जडेजा और हार्दिक मैदान पर हैं.
- 23:13 (IST) 28 Aug 2022जड़ेजा और हार्दिक पांड्या मैदान में
इस वक्त जड़ेजा और हार्दिक पांड्या मैदान में हैं. जडेजा 22 रन और हार्दिक 11 रन के स्कोर पर खेल रहे हैं.
- 23:11 (IST) 28 Aug 20224 ओवर में चाहिए 41 रन
भारत का स्कोर 16 ओवर की समाप्ति पर 107/4 है. जीतने के लिए चार ओवर में 41 रनों की और जरूरत है.
- 21:27 (IST) 28 Aug 2022पाकिस्तान के 9 विकेट गिरे
पाकिस्तान के 9 विकेट गिर गए हैं. पाकिस्तान का स्कोर- 136/9
- 20:53 (IST) 28 Aug 2022मोहम्मद रिजवान आउट
पाकिस्तान की ओर से ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान आउट हुए. उन्होंने 42 बॉल में 43 रन बनाए. यह विकेट हार्दिक पांड्या को मिला है. उनके बाद नए बल्लेबाज शादाब खान हैं.
- 20:52 (IST) 28 Aug 2022मोहम्मद रिजवान आउट
पाकिस्तान की ओर से ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान आउट हुए. उन्होंने 42 बॉल में 43 रन बनाए. यह विकेट हार्दिक पांड्या को मिला है.
- 20:51 (IST) 28 Aug 2022मोहम्मद रिजवान आउट
पाकिस्तान की ओर से ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान आउट हुए. उन्होंने 42 बॉल में 43 रन बनाए. यह विकेट हार्दिक पांड्या को मिला है. उनके बाद नए बल्लेबाज शादाब खान हैं.
- 20:45 (IST) 28 Aug 2022भारत को तीसरी सफलता
भारत को तीसरी सफलता मिल गई है. इफ्तिखार अहमद आउट हो गए हैं. यह विकेट हार्दिक पांड्या ने लिया है. इस तरह, 45 रनों की साझेदारी टूट गई है. इफ्तिखार की जगह पर खुशदिन शाह नए बल्लेबाज के तौर पर आए हैं.
- 20:44 (IST) 28 Aug 2022भारत को तीसरी सफलता
भारत को तीसरी सफलता मिल गई है. इफ्तिखार अहमद आउट हो गए हैं. यह विकेट हार्दिक पांड्या ने लिया है. इस तरह, 45 रनों की साझेदारी टूट गई है. इफ्तिखार की जगह पर खुशदिन शाह नए बल्लेबाज के तौर पर आए हैं.
- 20:27 (IST) 28 Aug 2022पाकिस्तान का स्कोर - 68/2
पाकिस्तान का स्कोर 10 ओवर की समाप्ति पर- 68/2
- 20:20 (IST) 28 Aug 2022पाकिस्तान- 59/2
8 ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर- 59/2
- 20:08 (IST) 28 Aug 2022फखर जमान भी हुए आउट
भारत को दूसरी सफलता मिल गई है. फखर जमान आउट हो गए हैं.
- 20:02 (IST) 28 Aug 2022पाकिस्तान का स्कोर- 30/1
5 ओवर समाप्त, पाकिस्तान का स्कोर- 30/1
- 19:51 (IST) 28 Aug 2022अगले बल्लेबाज फखर जमान
बाबर आजम के आउट होने के बाद फखर जमान अगले बल्लेबाज के तौर पर मैदान में आ गए हैं.
- 19:48 (IST) 28 Aug 2022बाबर आजम आउट
पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज बाबर आजम आउट हो गए हैं. यह विकेट भुवनेश्वर कुमार को मिला है.
- 19:44 (IST) 28 Aug 2022दो ओवर खत्म
दो ओवर खत्म होने की स्थिति में पाकिस्तान ने बिना किसी नुकसान के 14 रन बना लिए हैं.
- 19:41 (IST) 28 Aug 2022मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम मैदान में
पाकिस्तान के ओपनर मैदान में उतर गए हैं. पाकिस्तान की ओर से ओपनर के तौर पर मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम मैदान में हैं.
- 19:40 (IST) 28 Aug 2022भारतीय टीम में तीन तेज गेंदबाज
भारत की ओर से तीन फास्ट बॉलर खेल रहे हैं. हार्दिक पांड्या चौथे बॉलर हैं.