/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/29/india-dominance-over-pakistan-2025-09-29-14-29-35.jpg)
India vs Pakistan : भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव ने एक बयान दिया कि अब भारत और पाकिस्तान के बीच राइवलरी जैसी कोई बात नहीं है. (FE Image)
India dominance over Pakistan : एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया और 9वीं बार इस खिताब की विजेता बनी. वैसे यह फाइनल मैच किसी दूसरे आम फाइनल मैच की तरह नहीं था. इस बार एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मैचों में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. नो हैंड शेक के बाद विवादों में आया यह टूर्नामेंट खासतौर से भारत और पाकिस्तान के बीच एक जंग का अखाड़ा बन गया.
इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच 3 मुकाबले हुए और तीनों ही बार टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हरा दिया. इस बीच भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव ने एक बयान दिया कि अब भारत और पाकिस्तान के बीच राइवलरी जैसी कोई बात नहीं है. भारत पिछले कई साल से एकतरफा पाकिसतान पर भारी पड़ा है. सूर्या के इस बयान को लेकर पाकिस्तान के तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट ने काफी हाय तौबा मचाया और वे ओवरआल रिकॉर्ड गिनाकर टीम पाकिस्तान का बचाव करते दिखे. लेकिन आंकड़े देखें तो यह साफ है कि बीते 25 साल में टीम इंडिया का दबदबा बढ़ता गया है. आंकड़ों में समझें पूरी कहानी.
साल 2000 से अब तक : ODI रिकॉर्ड
कुल मैच : 58
टीम इंडिया की जीत : 31
पाकिस्तान की जीत : 28
इसमें भी 2010 के बाद से टीम इंडिया के खाते में 14 और पाकिस्तान के खाते में 4 जीत आई है.
ODI WC : वन डे वर्ल्ड कप ओवरआल
1992 : भारत 43 रनों से जीता
1996 : भारत 39 रनों से जीता
1999 : भारत 4739 रनों से जीता
2003 : भारत 6 विकेट से जीता
2011 : भारत 29 रनों से जीता
2015 : भारत 76 रनों से जीता
2019 : भारत 89 रनों से जीता
2023 : भारत 7 विकेट से जीता
साल 2000 से अब तक : T-20 रिकॉर्ड
कुल मैच : 16
टीम इंडिया की जात : 13
पाकिस्तान की जीत : 3
T-20 वर्ल्ड कप
2007 : ग्रुप मैच में भारत जीता
2007 : फाइनल में भारत जीता
2012 : सुपर 8 में भारत जीता
2014 : सुपर 10 में भारत जीता
2016 : भारत जीता
2021 : सुपर 12 में पाकिस्तान जीता
2022 : भारत जीता
2024 : भारत जीता
साल 2000 से अब तक : टेस्ट रिकॉर्ड Test
कुल मैच : 12
टीम इंडिया की जीत : 4
पाकिस्तान जीता : 3
बिना नतीजा : 5
एशिया कप में राइवलरी
एशिया कप ODI में भारत 7-2 से आगे.
एशिया कप T20 में भारत 2-0 से आगे.