/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/25/6vU7ApzzpFHIsdVFJgIk.jpg)
भारत या पाकिस्तान, दोनों में कौन ज्यादा ताकतवर? (AI Image by Gemini)
India vs Pakistan : पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Attack) ने देश को झकझोर कर रख दिया है. इस दर्दनाक घटना के बाद भारत सरकार अब सुरक्षा को लेकर और अधिक सख्त रुख अपना रही है. इसी कड़ी में एक बड़ा कदम उठाते हुए भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है. यह संधि बीते छह दशकों से दोनों देशों के बीच जल बंटवारे का आधार रही है, लेकिन अब देश की सुरक्षा प्राथमिकता बन चुकी है.
भारत सरकार का यह कदम पाकिस्तान को सख्त संदेश देने के रूप में देखा जा रहा है. बीते वर्षों में कई आतंकी (Pakistan Attack) हमलों के तार पाकिस्तान से जुड़े पाए गए हैं, जिससे उसकी भूमिका पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सवाल उठते रहे हैं. ऐसे में यह स्वाभाविक है कि लोगों के मन में यह सवाल उठे कि आखिर भारत और पाकिस्तान में कौन ज्यादा ताकतवर है?
भारत बनाम पाकिस्तान सैन्य शक्ति तुलना
भारत का PowerIndex स्कोर 0.1184 है और वह 145 देशों में चौथे स्थान पर है. वहीं, पाकिस्तान का PowerIndex स्कोर 0.2513 है, जिससे वह 12वें स्थान पर आता है. इससे स्पष्ट है कि भारत सैन्य ताकत में पाकिस्तान से कहीं आगे है.
मैन पावर
भारत की कुल आबादी 1.4 अरब है, जबकि पाकिस्तान की 25.2 करोड़.
उपलब्ध मैन पावर - भारत – 662 मिलियन, पाकिस्तान – 108 मिलियन
सक्रिय सैनिक: भारत – 14.5 लाख, पाकिस्तान – 6.54 लाख
रिज़र्व बल: भारत – 11.5 लाख, पाकिस्तान – 5.5 लाख
अर्धसैनिक बल: भारत – 25.2 लाख, पाकिस्तान – 5 लाख
जनशक्ति और तैनाती की क्षमता में भारत पाकिस्तान से कहीं आगे है.
एयर पावर
भारत एयर पावर में दुनिया में 4वें स्थान पर है. उसके पास कुल 2,229 विमान हैं, जबकि पाकिस्तान के पास 1,399 विमान.
फाइटर जेट्स: भारत – 513, पाकिस्तान – 328
अटैक एयरक्राफ्ट: भारत – 130, पाकिस्तान – 90
हेलिकॉप्टर्स: भारत – 899, जिसमें 80 अटैक हेलिकॉप्टर शामिल हैं; पाकिस्तान – 373 हेलिकॉप्टर, जिनमें 57 अटैक हेलिकॉप्टर हैं.
इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि वायुसैनिक क्षमता में भी भारत को भारी बढ़त हासिल है.
लैंड पावर
टैंक: भारत – 4,201, पाकिस्तान – 2,627 (भारत को 1,574 टैंकों की बढ़त)
बख्तरबंद वाहन: भारत – 1,48,594, पाकिस्तान – 17,516
टो किए गए तोपखाने: भारत – 3,975, पाकिस्तान – 2,629
हालांकि, सेल्फ-प्रोपेल्ड आर्टिलरी: पाकिस्तान – 662, भारत – 100
मोबाइल रॉकेट सिस्टम: पाकिस्तान – 600, भारत – 264
लैंड पावर में भारत कुल मिलाकर आगे है, हालांकि तोप और रॉकेट सिस्टम में पाकिस्तान की विशेष मजबूती है.
नवल पावर
कुल जहाज़: भारत – 293, पाकिस्तान – 121
एयरक्राफ्ट कैरियर: भारत – 2, पाकिस्तान – 0
पनडुब्बियाँ: भारत – 18, पाकिस्तान – 8
डिस्ट्रॉयर: भारत – 13, पाकिस्तान – 0
फ्रिगेट: भारत – 14, पाकिस्तान – 11
कोर्वेट: भारत – 18, पाकिस्तान – 0
पेट्रोल वेसल्स: भारत – 135, पाकिस्तान – 20
तकनीक, संख्या और ताकत के मामले में भारत की नौसैनिक शक्ति पाकिस्तान से कहीं अधिक मजबूत और व्यापक है.
नेचुरल रिसोर्स
भारत के पास तेल और कोयले के बड़े भंडार हैं. भारत प्रति दिन 7,95,000 बैरल तेल का उत्पादन करता है, जबकि पाकिस्तान का उत्पादन 1,01,000 बैरल है. भारत के पास 4.6 बिलियन बैरल तेल के भंडार हैं, जबकि पाकिस्तान के पास केवल 540 मिलियन बैरल. कोयला उत्पादन में भी भारत की भारी बढ़त है, जहां भारत 985 मिलियन टन वार्षिक उत्पादन करता है, जबकि पाकिस्तान केवल 12 मिलियन टन.
फाइनेंशियल पावर
भारत का रक्षा बजट 75 अरब डॉलर है, जबकि पाकिस्तान का 7.64 अरब डॉलर है. भारत के विदेशी भंडार 627 अरब डॉलर हैं, जबकि पाकिस्तान के पास 13.7 अरब डॉलर हैं. भारत की कुल आर्थिक शक्ति 13.1 ट्रिलियन डॉलर है, जबकि पाकिस्तान की 1.35 ट्रिलियन डॉलर है.
लॉजिस्टिक्स
भारत के पास 311 एयरपोर्ट, 56 प्रमुख बंदरगाह, और 6.37 मिलियन किलोमीटर लंबा सड़क नेटवर्क है, जबकि पाकिस्तान के पास 116 एयरपोर्ट, 3 बंदरगाह और 264,000 किलोमीटर सड़कें हैं. इससे भारत को बड़े युद्ध अभियानों में बेहतर सामर्थ्य मिलती है.
भौगोलिक स्थिति
भारत का आकार और तटरेखा पाकिस्तान से बहुत बड़ी है. भारत का क्षेत्रफल 3.29 मिलियन वर्ग किलोमीटर है, जबकि पाकिस्तान का 796,095 वर्ग किलोमीटर है. भारत के पास 7,000 किलोमीटर लंबी तटरेखा है, जबकि पाकिस्तान के पास 1,046 किलोमीटर.