/financial-express-hindi/media/post_banners/4Kkj0tSjoD78ppF6fgFl.webp)
क्रिकेट प्रेमियों को आज एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिलने वाला है.
India vs Pakistan, Asia Cup 2022: क्रिकेट प्रेमियों को आज एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिलने वाला है. Asia Cup 2022 के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच आज का टी20 मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. सुपर-4 का यहा मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके पहले, पिछले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को बेहद रोमांचक मैच में 5 विकेट से हरा दिया था. ऐसे में आज पाकिस्तान पर एक मनोवैज्ञानिक दबाव हो सकता है. हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह भी है कि पाकिस्तान ने अपने पिछले मैच में हांग-कांग को एकतरफा मुकाबले में 155 रनों से हरा दिया. पाकिस्तान ने हांग-कांग के बल्लेबाजों को 38 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया था. ऐसे में आज का मैच एक बार फिर रोमांच से भरा हो सकता है.
चोटिल खिलाड़ियों ने दोनों टीमों की बढ़ाई मुश्किलें
भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों के खिलाड़ी चोट की समस्या से जूझ रहे हैं. भारतीय टीम की बात करें तो ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा घुटने में चोट की वजह से पहले ही Asia Cup 2022 से बाहर हो चुके हैं. इतना ही नहीं, टी20 वर्ल्ड कप में भी उनका खेलना मुश्किल लग रहा है. ऐसे में उनकी जगह में अक्षर पटेल को मौका दिया गया है. हालांकि, उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी या नहीं यह वक्त ही बताएगा. इसके अलावा, तेज़ गेंदबाज़ आवेश खान भी बुखार से पीड़ित हैं. ऐसे में आज के मैच में उनका खेलना भी मुश्किल लग रहा है. पाकिस्तानी टीम की बात करें तो वहां भी ऐसी ही कुछ दिक्कत है. पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहनवाज़ दहानी साइड स्ट्रेन की वजह से एशिया कप से बाहर हो गए हैं. वे इसके पहले पाकिस्तान के दोनों में मैचों में टीम में शामिल थे. अब देखने वाली बात यह होगी कि दोनों टीमें अपने प्लेइंग 11 में किन खिलाड़ियों को मौका देती हैं.
कब, कहां और कैसे देख सकेंगे मैच
भारत बनाम पाकिस्तान, एशिया कप 2022 मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. वहीं, टॉस शाम सात बजे होगा. इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसके अलावा, Disney+ Hotstar पर भी एशिया कप 2022 मैच को ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.
ये हो सकती हैं संभावित टीमें
पहली संभावना - भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल/रवि बिश्नोई.
दूसरी संभावना- भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल/आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल/रवि बिश्नोई.
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रऊफ, हसन अली/मोहम्मद हसनैन.