/financial-express-hindi/media/post_banners/8r3wLafLtJmLnw4lj29r.jpeg)
India vs Pakistan: यह मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है.
India vs Pakistan, T20 World Cup 2022 Live Update: T20 वर्ल्ड कप 2022, भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला भारत ने जीत लिया है. ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुए इस रोमांचक मैच में रविचंद्रन अश्विन ने आखिरी बॉल पर एक रन लेकर मैच भारत की झोली में डाल दिया. हालांकि, इस मैच के हीरो रहे विराट कोहली. उन्होंने चेज़ करते हुए शानदार 82 रन बनाए. उन्होंने 53 बॉल का सामना किया. भारत के तीन विकेट पावपप्ले के अंदर ही गिर गए थे. रोहित शर्मा, केएल राहुल और सूर्य कुमार यादव आउट हो गए थे. लेकिन दबाव के इस समय में विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने सूझबूझ के साथ अच्छी साझेदारी की. इसके पहले, भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया था. पाकिस्तान ने जीत के लिए भारत के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा था.
बारिश की संभावना कम
बारिश के नज़रिए से आज मेलबर्न से राहत के संकेत मिल रहे हैं. मेलबर्न में पिछले करीब 24 घंटों से बारिश नहीं हुई है. पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि यह मैच बारिश के चलते रद्द हो सकती है. हालांकि, ऐसा लगता है कि अब फैन्स को निराश नहीं होना पड़ेगा और दोनों टीमों के बीच आज एक अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा.
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (VC), रविचंद्रन अश्विन, दिनेश कार्तिक, विराट कोहली, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह
पाकिस्तानी टीम
बाबर आजम (कप्तान), आसिफ अली, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शान मसूद, हारिस रउफ, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, हैदर अली
मैं प्लेइंग इलेवन में बदलाव से परहेज नहीं करता: रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रविवार को टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ रविवार से शुरू हो रहे अपने अभियान के दौरान प्लेइंग इलेवन को लेकर लचीला रूख रखना चाहते हैं और हर मैच में एक दो बदलाव करने से भी उन्हें गुरेज नहीं है. भारत ने पिछले एक साल में टी20 क्रिकेट में 29 क्रिकेटरों को आजमाया है. रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच से पहले कहा ,‘‘ ऐसे भी मौके आते हैं जब हमें दूसरी टीमों के बारे में ज्यादा पता नहीं होता कि इस समय वे कैसा प्रदर्शन करेंगी. ऐसे में अपने विवेक के आधार पर खिलाड़ियों का चयन उनके मौजूदा फॉर्म को देखकर करना होता है.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हम आंकड़ों पर भी गौर करते हैं. मैं अपनी अंतिम एकादश में बदलाव से परहेज नहीं करता. हर मैच में भी एक दो बदलाव किये जा सकते हैं.’ उन्होंने स्वीकार किया कि भारत ने आईसीसी टूर्नामेंटों में पिछले कुछ समय में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. उन्होंने इसे दबाव की बजाय चुनौती करार दिया. उन्होंने कहा ,‘‘ दबाव लगातार होता है. पाकिस्तान के खिलाफ जीतने को मैं चुनौती मानता हूं. हमने नौ साल से आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है और ऐसी टीम होते हुए भी नहीं जीत पाना निराशाजनक है ।’’
- 17:38 (IST) 23 Oct 2022रोमांचक मुकाबले में भारत जीताT20 वर्ल्ड कप 2022, भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला भारत ने जीत लिया है. ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुए इस रोमांचक मैच में रविचंद्रन अश्विन ने आखिरी बॉल पर एक रन लेकर मैच भारत की झोली में डाल दिया. हालांकि, इस मैच के हीरो रहे विराट कोहली. उन्होंने चेज़ करते हुए शानदार 82 रन बनाए. उन्होंने 53 बॉल का सामना किया. 
- 15:25 (IST) 23 Oct 2022भारत को चाहिए 160 रनपाकिस्तान ने 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए हैं. भारत को जीत के लिए 20 ओवर में 160 रन बनाने होंगे. हार्दिक-अर्शदीप को सबसे ज्यादा 3-3 विकेट मिले हैं. 
- 15:04 (IST) 23 Oct 2022पाकिस्तान को सातवां झटकापाकिस्तान का सातवां विकेट गिर गया है. हार्दिक और अर्शदीप ने 3-3 विकेट झटके हैं. पाकिस्तान का स्कोर- 120-7 
- 14:49 (IST) 23 Oct 2022हार्दिक ने एक ओवर में झटके 2 विकेटपाकिस्तान का पांचवां विकेट गिर गया है. हार्दिक ने एक ही ओवर में दो विकेट झटके हैं. पाकिस्तान का स्कोर 101-5 
- 14:44 (IST) 23 Oct 2022पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरापाकिस्तान का चौथा विकेट भी गिर गया है. यह विकेट हार्दिक पांड्या को मिला है. 
- 14:39 (IST) 23 Oct 2022पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा,पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिर गया है. इफ्तिखार अहमद 51 रन बनाकर आउट हुए है. यह विकेट मोहम्मद शमी को मिला है. पाकिस्तान-91/3 
- 13:57 (IST) 23 Oct 2022अर्शदीप को दूसरी सफलतापाकिस्तान का दूसरा विकेट भी गिर गया है. दोनों ही विकेट अर्शदीप को मिले हैं. पाकिस्तान का स्कोर- 20 रनों पर 2 विकेट 
- 13:43 (IST) 23 Oct 2022पाकिस्तान का पहला विकेट गिराबाबर आजम आउट हो गए हैं. यह विकेट अर्शदीप सिंह को मिला है. 
- 13:33 (IST) 23 Oct 2022बारिश की संभावना कमबारिश के नज़रिए से आज मेलबर्न से राहत के संकेत मिल रहे हैं. मेलबर्न में पिछले करीब 24 घंटों से बारिश नहीं हुई है. पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि यह मैच बारिश के चलते रद्द हो सकती है. हालांकि, ऐसा लगता है कि अब फैन्स को निराश नहीं होना पड़ेगा और दोनों टीमों के बीच आज एक अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा. 
- 13:33 (IST) 23 Oct 2022पाकिस्तानी टीमबाबर आजम (कप्तान), आसिफ अली, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शान मसूद, हारिस रउफ, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, हैदर अली 
- 13:33 (IST) 23 Oct 2022भारतीय टीमरोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (VC), रविचंद्रन अश्विन, दिनेश कार्तिक, विराट कोहली, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह 
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
 Follow Us
 Follow Us