scorecardresearch

India vs South Africa, T20 World Cup 2022 Live Update: रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका 5 विकेट से जीता, डेविड मिलर रहे जीत के हीरो

T20 World Cup 2022: अपने पिछले दोनों मैच जीतकर भारत ग्रुप 2 में प्वाइंट टेबल में टॉप पर है. वहीं, दक्षिण अफ्रीका तीन अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है.

T20 World Cup 2022: अपने पिछले दोनों मैच जीतकर भारत ग्रुप 2 में प्वाइंट टेबल में टॉप पर है. वहीं, दक्षिण अफ्रीका तीन अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
India vs South Africa,

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत का अगला मुकाबला आज रविवार, 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से है.

ICC T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मैच में भारत हार गई है. रविवार को खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम शुरू से ही भारतीय टीम पर पूरी तरह हावी नजर आई है. आखिरी ओवर के चौथे बाल पर डेविड मिलर ने चौका जड़कर साउथ अफ्रीकी टीम को जीत दिलाई. इस मैच में डेविड मिलर ने अपनी टीम के लिए कुल 56 रन बनाए हैं. वहीं पहली इनिंग में सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. उन्होंने भारत के लिए शानदार 68 रन बनाए. सूर्य कुमार के अलावा, भारतीय टीम का कोई भी दूसरा बल्लेबाज साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी आक्रमण के सामने टिक नहीं पाया. रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत लगभग सभी बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए. भारत ने 20 ओवर में साउथ अफ्रीका को 133 रन का टार्गेट दिया था.

इस मैच में दीपक हुड्डा को मौका दिया गया. अपने पिछले दोनों मैच जीतकर भारत ग्रुप 2 में प्वाइंट टेबल में टॉप पर है. वहीं, दक्षिण अफ्रीका तीन अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. बता दें कि भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान हराया था और जीत के साथ इस टूर्नामेंट की शुरुआत की थी. इसके बाद भारत ने नीदरलैंड को आसानी से हरा दिया. इस तरह, भारत इस समय प्वाइंट टेबल में मजबूत स्थिति में है. ICC T20 World Cup 2022 के दौरान कुल 45 मैच होंगे. 16 टीमें टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं. इस साल, भारत और दक्षिण अफ्रीका ने कुल दो टेस्ट, छह एकदिवसीय और आठ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. 13 नवंबर को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल खेला जाएगा.

Advertisment

India vs Pakistan, T20 World Cup 2022: रोमांचक मुकाबले में भारत जीता, विराट ने बनाए शानदार 82 रन

ICC T20 World Cup 2022: खिलाड़ियों की लिस्ट

भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, दीपक हुड्डा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी.

साउथ अफ्रीका - टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, रिले रोसौव और ट्रिस्टन स्टब्स.

कैसा रहा है साउथ अफ्रीका का अब तक का प्रदर्शन

साउथ अफ्रीका के प्रदर्शन की बात करें तो 24 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका को पहला मैच जिम्बाव्वे के खिलाफ खेलना था. यह मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका, जिसकी वजह मैच ड्रॉ हो गया. इस मैच के लिए दोनो ही टीमों को एक-एक अंक दिया गया. साउथ अफ्रीका का दूसरा मैच कल बांग्लादेश के साथ था, जिसमें साउथ अफ्रीका की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 104 रन से जीत हासिल की. मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रिले रौसोव ने टी20 वर्ल्ड कप का अपना पहला शतक जड़ा. रोसौव ने टी20 विश्व कप में चौथा सबसे तेज शतक लगाया है.

ICC T20 World Cup: रविवार को सेमीफाइनल का दावा मजबूत करने उतरेगी टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका से हाई वोल्‍टेज मुकाबला

पिच कंडीशन

पर्थ स्टेडियम में पिच तेज होती है. ऐसे में दोनों टीमों के तेज गेंदबाज मौके का इंतजार कर रहे होंगे और विपक्षी बल्लेबाजों पर निशाना साधने के लिए पूरी तरह तैयार होंगे.

मौसम का हाल

इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के कई शहरों में बारिश ने खेल बिगाड़ना शुरू कर दिया है. हालांकि, शुक्र है कि रविवार को पर्थ में बारिश की संभावना कम है. Accuweather के अनुसार रविवार शाम को वर्षा की संभावना 1% है. मौसम साफ रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहेगा.


  • 20:07 (IST) 30 Oct 2022
    रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका 5 विकेट से जीता, डेविड मिलर रहे जीत के हीरो

    रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका 5 विकेट से जीता, डेविड मिलर रहे जीत के हीरो

    डेविड मिलर ने 56 रन बनाए हैं


  • 19:44 (IST) 30 Oct 2022
    साउथ अफ्रीका का चौथा विकेट गिरा, मारक्रम आउट, यहां चेक करें लाइव अपडेट

    साउथ अफ्रीका का चौथा विकेट गिरा, मारक्रम आउट, यहां चेक करें लाइव अपडेट

    हार्दिक पांड्या को मिला विकेट, मारक्रम ने 52 रन बनाए


  • 19:42 (IST) 30 Oct 2022
    साउथ अफ्रीका का चौथा विकेट गिरा, मारक्रम आउट, यहां चेक करें लाइव अपडेट

    साउथ अफ्रीका का चौथा विकेट गिरा, मारक्रम आउट, यहां चेक करें लाइव अपडेट

    हार्दिक पांड्या को मिला विकेट, मारक्रम ने 52 रन बनाए


  • 18:44 (IST) 30 Oct 2022
    साउथ अफ्रीका को एक ही ओवर में 2 झटके, अर्शदीप को मिला विकेट, यहां चेक करें लाइव अपडेट

    साउथ अफ्रीका को एक ही ओवर में 2 झटके, अर्शदीप को मिला विकेट, यहां चेक करें लाइव अपडेट


  • 18:39 (IST) 30 Oct 2022
    साउथ अफ्रीका को एक ही ओवर में 2 झटके, अर्शदीप को मिला विकेट, यहां चेक करें लाइव अपडेट

    साउथ अफ्रीका को एक ही ओवर में 2 झटके, अर्शदीप को मिला विकेट, यहां चेक करें लाइव अपडेट


  • 18:11 (IST) 30 Oct 2022
    साउथ अफ्रीका के सामने 134 रनों का लक्ष्य

    भारत ने 20 ओवर में 133 रन बनाए. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 134 रन बनाने होंगे. सूर्य कुमार के अलावा, कोई भी दूसरा बल्लेबाज साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी आक्रमण के सामने टिक नहीं पाया. रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत लगभग सभी बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए.


  • 17:47 (IST) 30 Oct 2022
    भारत का छठा विकेट गिरा

    भारत के 6 विकेट गिर गए हैं. दिनेश कार्तिक आउट हो गए हैं. हालांकि, उन्होंने सूर्य कुमार यादव के साथ उन्होंने अच्छी साझेदारी की. सूर्य कुमार ने अर्धशतक जड़ दिया है. लगभग 4 ओवर का खेल और बचा है. आर. अश्विन और सूर्य कुमार मैदान में हैं.


  • 17:14 (IST) 30 Oct 2022
    भारत का पांचवां विकेट भी गिरा

    भारत के पांच विकेट गिर गए हैं. पांड्या आउट हो गए हैं. दिनेश कार्तिक और सूर्य कुमार यादव मैदान में हैं. रोहित, राहुल, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और दीपक हुड्डा आउट हो गए हैं. भारत का स्कोर 50 रन है. 9 ओवर का खेल समाप्त हो गया है.


  • 16:19 (IST) 30 Oct 2022
    अक्षर पटेल को आराम

    आज अक्षर पटेल को आराम दिया गया है. उनकी जगह दीपक हुड्डा को मौका दिया गया है.


  • 16:18 (IST) 30 Oct 2022
    साउथ अफ्रीकी टीम

    टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, रिले रोसौव और ट्रिस्टन स्टब्स.


  • 16:18 (IST) 30 Oct 2022
    भारतीय टीम

    रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, दीपक हुड्डा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी


  • 16:07 (IST) 30 Oct 2022
    भारत ने जीता टॉस

    भारत ने टॉस जीत लिया है और कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. इस मैच में दीपक हुड्डा को मौका दिया गया है.


  • 15:50 (IST) 30 Oct 2022
    भारत और साउथ अफ्रीका का टी20 वर्ल्ड कप में 5 बार हुआ है आमना-सामना

    टी 20 वर्ल्ड कप में भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों का कुल 5 मैचों में आमना-सामना हुआ है. इसमें से 4 मैच भारत ने जीते हैं तो 1 मैच साउथ अफ्रीका की झोली में गई है.


  • 14:02 (IST) 30 Oct 2022
    साउथ अफ्रीका संभावित खिलाड़ी लिस्ट

    टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, रीज़ा हेंड्रिक्स, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रिले रोसौव और ट्रिस्टन स्टब्स.


  • 14:01 (IST) 30 Oct 2022
    ICC T20 World Cup 2022: संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट

    भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी.


  • 14:01 (IST) 30 Oct 2022
    पिच कंडीशन

    पर्थ स्टेडियम में पिच तेज होती है. ऐसे में दोनों टीमों के तेज गेंदबाज मौके का इंतजार कर रहे होंगे और विपक्षी बल्लेबाजों पर निशाना साधने के लिए पूरी तरह तैयार होंगे.


  • 14:01 (IST) 30 Oct 2022
    मौसम का हाल

    इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के कई शहरों में बारिश ने खेल बिगाड़ना शुरू कर दिया है. हालांकि, शुक्र है कि रविवार को पर्थ में बारिश की संभावना कम है. Accuweather के अनुसार रविवार शाम को वर्षा की संभावना 1% है. मौसम साफ रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहेगा.


  • 14:01 (IST) 30 Oct 2022
    कैसा रहा है साउथ अफ्रीका का अब तक का प्रदर्शन

    साउथ अफ्रीका के प्रदर्शन की बात करें तो 24 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका को पहला मैच जिम्बाव्वे के खिलाफ खेलना था. यह मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका, जिसकी वजह मैच ड्रॉ हो गया. इस मैच के लिए दोनो ही टीमों को एक-एक अंक दिया गया. साउथ अफ्रीका का दूसरा मैच कल बांग्लादेश के साथ था, जिसमें साउथ अफ्रीका की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 104 रन से जीत हासिल की. मैच में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रिले रौसोव ने टी20 वर्ल्ड कप का अपना पहला शतक जड़ा. रोसौव ने टी20 विश्व कप में चौथा सबसे तेज शतक लगाया है.


Indian Cricket Team Cricket World Cup Icc Cricket World Cup