/financial-express-hindi/media/post_banners/6esdcnXGfJhNu4hnb14s.webp)
भारत और श्रीलंका के बीच आज के मैच में भारत के लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति है.
India vs Sri Lanka Asia Cup 2022 Super 4 Live Score Update: भारत और श्रीलंका के बीच सुपर-4 का अहम मुकाबला अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. श्री लंका ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. इस मैच में भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ है. रवि बिश्नोई की जगह पर आर. अश्विन को मौका दिया गया है. पहले कयास लगाए जा रहे थे कि चहल की जगह पर अश्विन को मौका मिलेगा, पर ऐसा हुआ नहीं. श्री लंका की बात करें तो इस टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत के लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति है. भारत को सुपर-4 के पहले मैच में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में भारत को अगर फाइनल की रेस में बने रहना है तो उसके लिए आज का मैच जीतना तो जरूरी है ही, इसके अलावा अफगानिस्तान के खिलाफ 8 सितंबर को होने वाले मैच में भी हर हाल में जीतना जरूरी है.
श्रीलंका की बात करें तो वह सुपर-4 के अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को हरा चुका है. ऐसे में आज का मैच जीतकर वह फाइनल के लिए अपना दावा मजबूत करना चाहेगा.
- 21:30 (IST) 06 Sep 2022श्री लंका के सामने 174 रनों का लक्ष्य
भारत ने 20 ओवर में 173 रन बनाए हैं. श्री लंका के सामने 174 रनों का लक्ष्य है. रोहित ने बनाए 72 रन बनाए.
- 21:00 (IST) 06 Sep 2022भारत का स्कोर
135 रनों पर 4 विकेट, चार ओवर का खेल बाकी
- 20:53 (IST) 06 Sep 2022सूर्य कुमार आउट
सूर्यकुमार यादव 34 रन बनाकर आउट हो गए हैं. भारत का स्कोर 119 रनों पर 4 विकेट
- 20:26 (IST) 06 Sep 2022रोहित शर्मा का अर्धशतक
रोहित शर्मा ने अर्धशतक लगाया है और मैदान पर डटे हुए है. सूर्य कुमार यादव उनका साथ दे रहे हैं.
- 19:51 (IST) 06 Sep 2022विराट कोहली आउट
विराट कोहली 0 पर आउट हो गए हैं.
- 19:46 (IST) 06 Sep 2022भारत का पहला विकेट गिरा
भारत का पहला विकेट गिर गया है. केएल राहुल 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उनकी जगह पर विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए हैं. रोहित शर्मा भी मैदान पर हैं.
- 19:45 (IST) 06 Sep 2022भारत का पहला विकेट गिरा
भारत का पहला विकेट गिर गया है. केएल राहुल 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उनकी जगह पर विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए हैं. रोहित शर्मा भी मैदान पर हैं.
- 19:09 (IST) 06 Sep 2022अश्विन को मिला मौका
इस मैच में भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ है. रवि बिश्नोई की जगह पर आर. अश्विन को मौका दिया गया है. पहले कयास लगाए जा रहे थे कि चहल की जगह पर अश्विन को मौका मिलेगा, पर ऐसा हुआ नहीं. श्री लंका की बात करें तो इस टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
- 19:04 (IST) 06 Sep 2022श्री लंका ने टॉस जीता
श्री लंका ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है.
- 18:20 (IST) 06 Sep 2022नेट रन-रेट के आधार पर भी हो सकता है फैसला
अगर किस्मत ने भारत का साथ नहीं दिया तो फाइनल में पहुंचने वाली टीमों का फैसला नेट रन रेट के आधार पर भी हो सकता है. दरअसल, अगर टीम इंडिया बाकी बचे दो मैच जीत लेती है और पाकिस्तान श्रीलंका को हरा देता है तो भारत फाइनल में पहुंच जाएगा. लेकिन अगर श्रीलंका बाकी बचे अपने दो मैच जीत लेता है तो इस स्थिति में फैसला नेट रन रेट के आधार पर होगा. नेट रन रेट की स्थिति में फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को दोनों मैचों को बड़े अंतर से जीतना होगा.
- 18:20 (IST) 06 Sep 2022फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को क्या करना होगा?
अगर भारत को फाइनल में पहुंचना है तो रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को सुपर 4 स्टेज में अपने शेष दो मैच जीतने होंगे. भारत का अगला मुकाबला आज श्रीलंका के साथ है. वहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ 8 सितंबर को मैच है. फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को इन दोनों ही मैचों को जीतना जरूरी है. बता दें कि अगर भारत अपने बचे हुए दो मैच जीत जाता है तो अफगानिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ हारने की स्थिति में श्रीलंका भी बाहर हो जाएगा.
- 18:19 (IST) 06 Sep 2022फाइनल में पहुंचने वाली टीमों का फैसला कैसे होगा?
जब भी कोई टीम अपना सुपर 4 मुकाबला जीतती है, तो उसे 2 अंक दिए जाएंगे. इसलिए, सुपर 4 स्टेज के बाद अंक तालिका में पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली दो टीमें एशिया कप 2022 का फाइनल खेलेंगी.
- 18:17 (IST) 06 Sep 2022श्रीलंका का संभावित प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका- पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, वनिंदु हसरंगा, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो.
- 18:17 (IST) 06 Sep 2022भारत का संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, आर.अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, और अर्शदीप सिंह.
- 18:16 (IST) 06 Sep 2022हो सकते हैं ये बदलाव
टीम इंडिया आज अपने प्लेइंग 11 में कुछ अहम बदलाव कर सकती है. पहला बदलाव तो यह है कि युजवेंद्र चहल को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है और उनकी जगह पर आर. अश्विन को मौका दिया जा सकता है. दरअसल, चहल के लिए एशिया कप 2022 अब तक बेहतर नहीं रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में चहल काफी महंगे साबित हुए थे. उन्होंने 4 ओवर में 43 रन लुटाए थे. ऐसे में आज आर. अश्विन को मौका मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा, एक अन्य बदलाव ऋषभ पंत को लेकर भी किया जा सकता है और उनकी जगह पर दिनेश कार्तिक को मौका दिया जा सकता है.
- 18:16 (IST) 06 Sep 2022विराट कोहली फॉर्म में
भारत के ज्यादातर खिलाड़ी फॉर्म में हैं. विराट कोहली फॉर्म में लौट चुके हैं और उन्होंने पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी.
- 18:15 (IST) 06 Sep 2022एशिया कप में दोनों टीमों का केवल एक बार सामना
एशिया कप में दोनों टीमों का केवल एक बार ही आमना सामना हुआ है. जिसमें भारत ने श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया था. आखिरी बार दोनों टीमों के बीच फरवरी 2022 में टी-20 मैच खेला गया था, उस मैच में भारत ने श्रीलंका को छह विकेट से हराया था.
- 18:15 (IST) 06 Sep 2022भारत ने जीते हैं 70% मैच
भारत और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 25 टी-20 मुकाबले खेले गये हैं. इसमें से 17 बार टीम इंडिया को जीत मिली है, वहीं सात बार श्रीलंका जीता है. इसके अलावा, एक मैच ऐसा रहा जिसका नतीजा नहीं निकल पाया. इस तरह लगभग 70 फीसदी मैचों में भारत को जीत हासिल हुई है.
- 18:14 (IST) 06 Sep 2022भारत पर रहेगा दबाव
अब बड़ा सवाल ये है कि आज के मुकाबले में किसका पलड़ा भारी होगा. जाहिर तौर पर भारत पर श्रीलंका के मुकाबले दबाव ज्यादा होगा, क्योंकि भारत के लिए यह मैच जीतना हर हाल में जरूरी है.