/financial-express-hindi/media/post_banners/hUWYW0rrndweCz1rD9uK.jpg)
भारत और श्रीलंका के बीच आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सुपर-4 का बेहद अहम मुकाबला है.
IND vs SL Asia Cup 2022: भारत और श्रीलंका के बीच आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सुपर-4 का बेहद अहम मुकाबला है. यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा. इस मैच में भारत के लिए 'करो या मरो' की स्थिति है. भारत को सुपर-4 के पहले मैच में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में भारत को अगर फाइनल की रेस में बने रहना है तो उसके लिए आज का मैच जीतना तो जरूरी है ही, इसके अलावा अफगानिस्तान के खिलाफ 8 सितंबर को होने वाले मैच में भी हर हाल में जीतना जरूरी है. वहीं, श्रीलंका की बात करें तो वह सुपर-4 के अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को हरा चुका है. ऐसे में आज का मैच जीतकर वह फाइनल के लिए अपना दावा मजबूत करना चाहेगा. बता दें कि इसके पहले, सुपर-4 के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ करीबी मुकाबले में भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
किसका पलड़ा भारी
अब बड़ा सवाल ये है कि आज के मुकाबले में किसका पलड़ा भारी होगा. जाहिर तौर पर भारत पर श्रीलंका के मुकाबले दबाव ज्यादा होगा, क्योंकि भारत के लिए यह मैच जीतना हर हाल में जरूरी है. भारत और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 25 टी-20 मुकाबले खेले गये हैं. इसमें से 17 बार टीम इंडिया को जीत मिली है, वहीं सात बार श्रीलंका जीता है. इसके अलावा, एक मैच ऐसा रहा जिसका नतीजा नहीं निकल पाया. इस तरह लगभग 70 फीसदी मैचों में भारत को जीत हासिल हुई है. एशिया कप में दोनों टीमों का केवल एक बार ही आमना सामना हुआ है. जिसमें भारत ने श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया था. आखिरी बार दोनों टीमों के बीच फरवरी 2022 में टी-20 मैच खेला गया था, उस मैच में भारत ने श्रीलंका को छह विकेट से हराया था. भारत के ज्यादातर खिलाड़ी फॉर्म में हैं. विराट कोहली फॉर्म में लौट चुके हैं और उन्होंने पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी.
हो सकते हैं ये बदलाव
टीम इंडिया आज अपने प्लेइंग 11 में कुछ अहम बदलाव कर सकती है. पहला बदलाव तो यह है कि युजवेंद्र चहल को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है और उनकी जगह पर आर. अश्विन को मौका दिया जा सकता है. दरअसल, चहल के लिए एशिया कप 2022 अब तक बेहतर नहीं रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में चहल काफी महंगे साबित हुए थे. उन्होंने 4 ओवर में 43 रन लुटाए थे. ऐसे में आज आर. अश्विन को मौका मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा, एक अन्य बदलाव ऋषभ पंत को लेकर भी किया जा सकता है और उनकी जगह पर दिनेश कार्तिक को मौका दिया जा सकता है.
विराट का फॉर्म में लौटना राहत की बात
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली फॉर्म में लौट आए हैं, जो कि टीम इंडिया के लिए राहत की बात है. उन्होंने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. एशिया कप की बात करें तो कोहली ने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 35 रन बनाए. वहीं, इसके बाद हांग-कांग के खिलाफ उन्होंने 59 और पाकिस्तान के खिलाफ 60 रनों की जबरदस्त पारी खेली. ऐसे में उम्मीद है कि वे आगे भी इस लय को बरकरार रखेंगे. इसके अलावा, टीम को कप्तान रोहित शर्मा से भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, आर.अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, और अर्शदीप सिंह.
श्रीलंका- पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, वनिंदु हसरंगा, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो.