scorecardresearch

India vs Zimbabwe: जिम्बाब्वे को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी टीम इंडिया, लेकिन बारिश से मैच रद्द हुआ तो क्या? समझिए प्वाइंट टेबल का गणित

India vs Zimbabwe: मेलबर्न में अब तक पांच में से तीन मैच बारिश के रद्द हुए हैं. एक मैच में डकवर्थ लुईस नियम से नतीजा निकल गया था. ऐसे में सवाल यह है कि क्या भारत-जिम्बाब्बे के मैच बारिश में धुल सकता है?

India vs Zimbabwe: मेलबर्न में अब तक पांच में से तीन मैच बारिश के रद्द हुए हैं. एक मैच में डकवर्थ लुईस नियम से नतीजा निकल गया था. ऐसे में सवाल यह है कि क्या भारत-जिम्बाब्बे के मैच बारिश में धुल सकता है?

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
India vs Zimbabwe

भारत और जिम्बाब्वे के बीच कल यानी रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में सुपर 12 स्टेज का अंतिम ग्रुप 2 मैच होगा.

T20 World Cup 2022, India vs Zimbabwe: भारत और जिम्बाब्वे के बीच कल यानी रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में सुपर 12 स्टेज का अंतिम ग्रुप 2 मैच होगा. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ये दोने टीमें पहली बार आमने सामने होंगी. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच को जीतते ही भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. भारत के लिए यह वर्ल्ड कप अब तक अच्छा रहा है. भारत ने अब तक 4 मैच खेले हैं. इन 4 में से 3 मैचों में भारत को जीत मिली है, जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार गई थी.

Bank of Baroda Q2 Results: बैंक ऑफ बड़ौदा के मुनाफे में 59% का उछाल, बैड लोन में गिरावट से बढ़ा प्रॉफिट

बारिश के चलते मैच रद्द हुआ तो क्या?

Advertisment

प्वाइंट टेबल की बात करें तो भारतीय टीम अभी 6 अंकों के साथ सुपर-12 के ग्रुप-2 में टॉप पर है. सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए भारत के लिए यह मैच जीतना जरूरी है, क्योंकि पाकिस्तान की टीम भी अंतिम मैच जीतकर 6 अंक तक पहुंच सकती है. उसका नेट रनरेट भी अच्छा है. अगर बारिश के चलते भारत और जिम्बाब्वे का यह मैच रद्द होता है, तो भी भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. हालांकि, हार की स्थिति में भारत के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो सकता है.

जिम्बाब्वे जीत गया तो क्या?

जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की हार और बांग्लादेश पर पाकिस्तान की जीत से भारत और पाकिस्तान को 6-6 अंक मिलेंगे. दो टीमों के एक ही अंक पर समाप्त होने के साथ, नेट रन रेट लागू हो जाएगा. पाकिस्तान के बेहतर नेट रन रेट से टीम को लगातार दूसरे साल टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में मदद मिलेगी. भारत-जिम्बाब्वे के बीच हुए कुल टी20 मैचों की बात करें तो दोनों टीमें सात बार एक-दूसरे के खिलाफ खेली है. इनमें भारत को 5 और जिम्बाब्वे को 2 बार जीत मिली है.

SBI Q2 Results: एसबीआई के मुनाफे में जबरदस्त उछाल, सितंबर तिमाही में 74% बढ़कर 13,265 करोड़ रुपये पर पहुंचा

पिच और मौसम रिपोर्ट

MCG में पहली पारी का औसत स्कोर 158 है. पिच में अच्छी उछाल और कैरी है. तेज गेंदबाज इस विकेट पर गेंदबाजी करना पसंद करेंगे.
मेलबर्न में अब तक पांच में से तीन मैच बारिश के रद्द हुए हैं. एक मैच में डकवर्थ लुईस नियम से नतीजा निकल गया था. ऐसे में सवाल यह है कि क्या भारत-जिम्बाब्बे के मैच के दौरान बारिश हो सकती है? हालांकि, वेदर डॉट कॉम के मुताबिक, बारिश के कारण मैच के बाधित होने की संभावना न के बराबर है. हालांकि, मैच के दौरान बादल छाए रह सकते हैं.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा.

जिम्बाब्वे: वेस्ले मधेवेरे, क्रेग एर्विन (कप्तान), रेजिस चकबवा (विकेटकीपर), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुंबा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, ब्रैड इवांस, वेलिंगटन मसाकाद्जा, टोनी मुन्योन्गा, क्लाइव मडांडे.

Indian Cricket Team Cricket World Cup Icc Cricket World Cup