/financial-express-hindi/media/post_banners/baw5iBHFb6QRxlGpk9UG.jpeg)
दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए मौसम विभाग की ओर से राहत की खबर है.
India Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए मौसम विभाग की ओर से राहत की खबर है. दरअसल, पिछले लगभग 15 दिनों से भीषण गर्मी का सामना कर रहे लोगों को अब इससे राहत मिलने के आसार दिख रहे हैं. दिल्ली में कल रात भर बारिश के बाद आज सुबह बादल छाए रहे और शनिवार को न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. दिल्ली में मंगलवार तक अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. इसके चलते, एक सप्ताह तक लू की संभावना नहीं है.
तेज प्री-मानसून बारिश की संभावना
मौसम विभाग का अनुमान है कि 22 मई से लेकर 24 मई तक दिल्ली और नेशनल कैपिटल रीजन (NCR) में थोड़ी तेज प्री-मानसून बारिश हो सकती है. स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार, प्री- मानसून बारिश के चलते पूरे दिल्ली-एनसीआर में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी और तेज हवाएं चलने की संभावना है. इसके अलावा, बुलेटिन में यह भी कहा गया है कि शहर के अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने 23 मई और 24 मई के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. आईएमडी के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों तक आंशिक रूप से बादल छाए रहने और बूंदाबांदी के चलते गर्मी कम होने की उम्मीद है.
देश के अलग-अलग इलाकों में कैसा रहेगा मौसम
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपने लेटेस्ट बुलेटिन में कहा कि अगले 5 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी इलाके में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. आज से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ओलावृष्टि की भविष्यवाणी की गई है. इसके अलावा, तटीय और दक्षिणी कर्नाटक व केरल में शनिवार को भारी बारिश होने की संभावना है. हालांकि, रविवार के बाद इन क्षेत्रों में बारिश कम होने की संभावना है. वहीं, आज अरुणाचल प्रदेश और अगले 2 दिनों के दौरान असम, मेघालय, बंगाल व सिक्किम में भी बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है.
देर होने पर ऐसे करें समर वेकेशन की प्लानिंग, बना रहे छुट्टियों का मजा और बजट भी न बिगड़े
मानसून को लेकर यह है अनुमान
इस बीच, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर जल्दी पहुंचने के बाद दक्षिण-पश्चिम मानसून अब केरल की ओर बढ़ रहा है और मौसम विभाग ने अगले सप्ताह के मध्य तक केरल में दस्तक देने की भविष्यवाणी की है. IMD ने गुरुवार की शाम को बताया, ‘‘सप्ताह के अंत तक केरल में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल बनी रहेंगी.''
(इनपुट-पीटीआई, इंडियन एक्सप्रेस)