/financial-express-hindi/media/post_banners/XLGAXH3ifpdhZCbglUZf.jpg)
पिछले कुछ हफ्तों से देश के कई हिस्सों में चिलचिलाती धूप व गर्मी के चलते लोगों का बुरा हाल है.
India Weather Updates May 2nd News: पिछले कुछ हफ्तों से देश के कई हिस्सों में चिलचिलाती धूप व गर्मी के चलते लोगों का बुरा हाल है. लेटेस्ट सैटेलाइट इमेज से पता चलता है कि सतह के तापमान के मामले में भारत के कुछ हिस्सों में पारा 60 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. हालांकि, भारतीय मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक उत्तर भारत के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में अगले तीन दिनों तक आंधी चलने के आसार हैं. इस दौरान, कहीं-कहीं गरज के साथ छींटे भी पड़ेंगे. कुछ इलाकों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
इन इलाकों में बौछारें पड़ने की संभावना
आईएमडी के बुलेटिन में कहा गया है कि अगले तीन दिनों तक दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में लू की स्थिति जारी रहने की उम्मीद है. जबकि हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर दो से चार मई के बीच धूल भरी आंधी चल सकती है. समय-समय पर हल्की बारिश और गरज के साथ बौछार के अभाव में दिल्ली के लोगों को अप्रैल के महीने में तीन बार लू चलने के दौर का सामना करना पड़ा है.
गर्मी के चलते फसलों को नुकसान की आशंका
एक शुरुआती अनुमान के मुताबिक अनाज पैदा करने वाले प्रमुख राज्यों- उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब को लू के कारण बड़े पैमाने पर फसल का नुकसान होगा. आंकड़े बताते हैं कि इस साल 15-20 मिलियन टन फसल का नुकसान हो सकता है. इसके साथ ही, सब्जियों और फलों की आपूर्ति भी प्रभावित होने की आशंका है.
देश की राजधानी का क्या है हाल
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. मौसम विभाग ने दिन में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और धूल भरी आंधी के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि दिल्ली में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं. दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता (Relative Humidity) 61 फीसदी दर्ज की गई. दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है.
ओडिशा सरकार ने स्कूलों के समय में किया बदलाव
तेज गर्मी के बीच ओडिशा सरकार ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है. स्कूलों के लिए नया समय सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक कर दिया गया है. मौसम विभाग ने कहा कि लगातार छह दिनों तक भीषण गर्मी के बाद, आसमान में बादल और हल्की हवा ने रविवार को लोगों को काफी राहत दी, जबकि राज्य के पश्चिमी इलाके में तापमान अधिक था. मौसम विभाग के अनुसार, कुछ जगहों पर अधिकतम तापमान में लगभग 2-4 डिग्री की गिरावट आई और कई शहरों में सामान्य से कम रहा.
(इनपुट-पीटीआई, इंडियन एक्सप्रेस)