scorecardresearch

Indian Cough Syrup: भारत में बने कफ सिरप को लेकर WHO ने फिर उठाए सवाल, अलर्ट जारी, क्या है पूरा मामला

WHO issued alert about India's cough syrup: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मार्शल आइलैंड्स (Marshall Islands) और माइक्रोनेशिया (Micronesia) में बेचे जाने वाले भारत में बनाए गए कफ सिरप को लेकर एक और अलर्ट जारी किया है

WHO issued alert about India's cough syrup: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मार्शल आइलैंड्स (Marshall Islands) और माइक्रोनेशिया (Micronesia) में बेचे जाने वाले भारत में बनाए गए कफ सिरप को लेकर एक और अलर्ट जारी किया है

author-image
FE Hindi Desk
New Update
WHO

WHO issued alert about India's cough syrup: भारत में बने इस 'दूषित' कफ सिरप के लिए पिछले सात महीने के दौरान तीसरा अलर्ट जारी किया गया है.

WHO issued alert about India's cough syrup: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मार्शल आइलैंड्स (Marshall Islands) और माइक्रोनेशिया (Micronesia) में बिकने वाले भारत के कफ सिरप को लेकर एक और अलर्ट जारी किया है. भारत में बने इस 'दूषित' कफ सिरप के लिए पिछले सात महीने के दौरान यह तीसरा अलर्ट जारी किया गया है. इससे पहले ऐसे मामलों की पहचान गाम्बिया और उज्बेकिस्तान में की गई थी. अलर्ट में इसका इस्तेमाल नहीं करने को कहा गया है.

WHO ने अलर्ट जारी कर क्या कहा है?

अलर्ट में कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया के थेराप्यूटिक गुड्स एडमिनिस्ट्रेशन (Therapeutic Goods Administration of Australia)
की क्वालिटी कंट्रोल लैब्स में चेक किये गए इस सिरफ में "डायथिलीन ग्लाइकॉल और एथिलीन ग्लाइकॉल" भारी मात्रा में पाए गए हैं, जो स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक है. गौरतलब है कि गाम्बिया में 70 और उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों को इस खांसी की दवाई के सेवन से किडनी की गंभीर बीमारी हो गई थी. अलर्ट में लोगों से इसका इस्तेमाल न करने और रेगुलेटर्स को इसके ऊपर सर्विलांस बढ़ाने के लिए कहा गया है. दूषित कफ-सिरफ के इस्तेमाल से पेट में दर्द, उल्टी, दस्त, सिरदर्द, मानसिक स्थिति में बदलाव, पेशाब करने में तकलीफ और किडनी में गंभीर बीमारी हो सकती है.

Advertisment

Arvind Kejriwal House: केजरीवाल ने घर में क्या-क्या कराए काम, किन चीजों पर लगा है 45 करोड़ के खर्च का आरोप, पूरी लिस्ट

पंजाब में बने हैं ये कफ सिरफ

WHO को मंगलवार रात यानी 6 अप्रैल को इसकी सूचना दी गई थी. विदेशों में बेचे जा रहे इस सिरफ को पंजाब स्थित क्यूपी फार्माकेम लिमिटेड द्वारा बनाया गया था और हरियाणा स्थित ट्रिलियम फार्मा द्वारा इसे बाहर भेजा गया था. पिछली बार जब ऐसे दो मामले सामने आए थे तब भारत की रेगुलेटरी एजेंसियों ने इसके प्रोडक्शन पर रोक लगा दी थी और भारत सरकार ने WHO से रिपोर्ट को उसे सौंपने को कहा था. गौरतलब है कि भारत को दुनिया का फार्मेसी हब कहा जाता है. दुनियाभर में खासतौर से अफ्रीकी देशों में भारत में निर्मित दवाइयों की खपत सबसे ज्यादा होती है. ऐसे मामले बार-बार सामने आने से भारत के इस छवि को नुकसान पहुंच सकता है और उसकी विश्वसनीयता पर सवाल भी खड़ा हो सकता है.

Who World Health Organization