scorecardresearch

2020 में 10.3% गिरेगी भारतीय अर्थव्यवस्था, ग्लोबल इकोनॉमी को लगेगा 4.4% का झटका: IMF

हालांकि, इसके साथ ही IMF ने कहा है कि 2021 में भारतीय अर्थव्यवस्था में संभवत: 8.8 फीसदी की जोरदार बढ़त दर्ज की जायेगी.

हालांकि, इसके साथ ही IMF ने कहा है कि 2021 में भारतीय अर्थव्यवस्था में संभवत: 8.8 फीसदी की जोरदार बढ़त दर्ज की जायेगी.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Indian economy to contract by 10.3 pc in 2020; to bounce back with 8.8 pc growth in 2021, IMF, World economy, IMF World Economic Outlook

Image: Reuters

कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) में इस वर्ष के दौरान 10.3 फीसदी की बड़ी गिरावट आने का अनुमान है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने मंगलवार को यह कहा. हालांकि, इसके साथ ही IMF ने कहा है कि 2021 में भारतीय अर्थव्यवस्था में संभवत: 8.8 फीसदी की जोरदार बढ़त दर्ज की जायेगी और यह चीन को पीछे छोड़ते हुये सबसे तेजी से बढ़ने वाली उभरती अर्थव्यवस्था का दर्जा फिर से हासिल कर लेगी. चीन के 2021 में 8.2 फीसदी वृद्धि दर हासिल करने का अनुमान है

वहीं, मौजूदा वर्ष में वैश्विक अर्थव्यवस्था में 4.4 फीसदी की गिरावट और 2021 में 5.2 फीसदी की जोरदार वृद्धि के साथ आगे बढ़ने का अनुमान व्यक्त किया गया है. IMF ने अपनी ‘विश्व आर्थिक परिदृश्य’ पर जारी ताजा रिपोर्ट में ये अनुमान व्यक्त किये हैं. ये रिपोर्ट IMF और विश्व बैंक (World Bank) की सालाना वार्षिक बैठक से पहले जारी की गई हैं.

2020 में केवल चीन दर्ज करेगा वृद्धि

Advertisment

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2020 में वैश्विक अर्थव्यवस्था में 4.4 फीसदी की गिरावट आयेगी और 2021 में यह 5.2 फीसदी की जोरदार वृद्धि हासिल करेगी. आईएमएफ की इस रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में अमेरिका की अर्थव्यवस्था में 5.8 फीसदी गिरावट आने का अनुमान है, जबकि अगले वर्ष इसमें 3.9 फीसदी की वृद्धि होगी. वर्ष 2020 के दौरान दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में केवल चीन ही एकमात्र देश होगा, जो 1.9 फीसदी की वृद्धि दर्ज करेगा.

कोरोना संकट से उबरेगी इकोनॉमी, भारत के पास बन रहा है 2.8 लाख करोड़ के कारोबार का मौका

IMF ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आर्थिक गतिविधियों के मामले में अनुमान में संशोधन भारत के मामले में बड़ा है, जहां सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 2020 की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून, भारत के वित्त वर्ष के मुताबिक पहली तिमाही) के दौरान अनुमान से कहीं बड़ी गिरावट रही है. रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘इसके परिणामस्वरूप अर्थव्यवस्था के 2020 में 10.3 फीसदी घटने का अनुमान है, जबकि 2021 में इसमें 8.8 फीसदी वृद्धि के साथ बड़ा उछाल आयेगा.’’

वर्ल्ड बैंक ने जताया है 9.6 फीसदी ​गिरावट का अनुमान

इससे पहले 2019 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 4.2 फीसदी रही थी. पिछले सप्ताह विश्व बैंक ने कहा था कि भारत की जीडीपी इस वित्त वर्ष में 9.6 फीसदी घटेगी. विश्व बैंक ने दक्षिण एशिया आर्थिक रिपोर्ट में यह अनुमान व्यक्त किया.

Economic Growth Imf Indian Economy World Economy