/financial-express-hindi/media/post_banners/4QRXbrTXgBcTNTWrp2Dr.jpg)
"All the above initiatives would go a long way in bringing growth back to the economy and moving once step ahead towards a taxpayer friendly regime," it added.
भारत का निर्यात अक्टूबर में 5.4 फीसदी की गिरावट के साथ 24.82 अरब डॉलर पर आ गया. मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इसकी वजह पेट्रोलियम उत्पाद, जेम्स और ज्वैलरी, लेदर के निर्यात में गिरावट आना है. अप्रैल-अक्टूबर 2020-21 के दौरान निर्यात 150.07 अरब डॉलर पर रहा, जिसमें पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 19.05 फीसदी की गिरावट है.
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वस्तुओं का एक्सपोर्ट अक्टूबर 2020 में 5.4 फीसदी कम होकर 24.82 अरब डॉलर रहा. इसकी तुलना में अक्टूबर 2019 में एक्सपोर्ट 26.23 अरब डॉलर था. अक्टूबर के दौरान आयात भी 11.56 फीसदी गिरकर 33.6 अरब डॉलर पर आ गया.
देश शुद्ध आयातक रहा
आगे कहा गया है कि इस प्रकार अक्टूबर में देश शुद्ध तौर पर आयातक रहा. देश का व्यापार घाटा अक्टूबर में 25.34 फीसदी सुधरकर 8.78 अरब डॉलर रहा. पिछले साल इसी माह 11.76 अरब डॉलर का व्यापार घाटा दर्ज किया गया था.
loan moratorium: सुप्रीम कोर्ट में कर्ज भुगतान से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई 5 नवंबर तक टली