scorecardresearch

देश का निर्यात लगातार दूसरे महीने बढ़ा, व्यापार घाटे में गिरावट

देश का निर्यात जनवरी 2021 में सालाना आधार पर 5.37 फीसदी बढ़कर 27.24 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.

देश का निर्यात जनवरी 2021 में सालाना आधार पर 5.37 फीसदी बढ़कर 27.24 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
indian exports increase in january and trade deficit decreased

देश का निर्यात जनवरी 2021 में सालाना आधार पर 5.37 फीसदी बढ़कर 27.24 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.

India Export data in January 2021: देश का निर्यात जनवरी 2021 में सालाना आधार पर 5.37 फीसदी बढ़कर 27.24 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. वाणिज्य मंत्रालय के प्रोविजनल डेटा के मुताबिक, इसकी मुख्य वजह फार्मा और इंजीनियरिंग सेक्टर्स में अच्छी ग्रोथ होना है. महीने के दौरान व्यापार घाटा घटकर 14.75 अरब डॉलर हो गया, जो जनवरी 2020 में 15.3 अरब डॉलर था. दिसंबर 2020 में यह 15.44 अरब डॉलर था. जनवरी 2021 में आयात बढ़कर 2 फीसदी बढ़कर 42 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने एक ट्वीट में कहा कि आत्मनिर्भर भारत वैश्विक मंच पर आ गया है. मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट बढ़कर जनवरी में 27.24 अरब डॉलर हो गया, जो सालना आधार पर 5.37 फीसदी की ग्रोथ है. निर्यात वाले उद्योगों को सरकार के प्रोत्साहन के साथ, मेक इन इंडिया नए साल में दुनिया की मदद कर रहा है.

फार्मा और इंजीनियरिंग में निर्यात बढ़ा

Advertisment

डेटा के मुताबिक, फार्मास्युटिकल और इंजीनियरिंग का निर्यात क्रमश: 16.4 फीसदी (293 मिलियन डॉलर) और करीब 19 फीसदी (1.16 अरब डॉलर) बढ़ा है.

जिन दूसरे क्षेत्रों की अच्छी ग्रोथ रही है उनमें ऑय मील (253 फीसदी), आयरन ऑर (108.66 फीसदी), तम्बाकू (26.18 फीसदी), चावल (25.86 फीसदी), फल और सब्जियां (24 फीसदी), चादर (23.69 फीसदी), हैंडिक्राफ्ट (21.92 फीसदी), मसाले (20.35 फीसदी), चाय (13.35 फीसदी), काजू (11.82 फीसदी), प्लास्टिक (10.42 फीसदी) और कैमिकल (2.54 फीसदी) हैं.

Farmers’ Protest: किसान संगठन 6 फरवरी को करेंगे देशव्यापी चक्का जाम’, 3 घंटे हाइवे भी करेंगे ब्लॉक

पेट्रोलियम निर्यात में नकारात्मक ग्रोथ

निर्यात के जिन क्षेत्रों में नकारात्मक ग्रोथ हुई है, उनमें पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स (-37.34 फीसदी), रेडी मेड कपड़े (- 10.73 फीसदी) और लेदर (- 18.6 फीसदी) शामिल हैं.

इससे पहले भारत का निर्यात दिसंबर 2020 में बढ़कर 27.15 अरब डॉलर पर पहुंच गया था. जबकि आयात 7.56 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 42.59 अरब डॉलर पर पहुंच गया. मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट दिसंबर 2019 में 27.11 डॉलर पर था जबकि आयात कुल 39.59 अरब डॉलर पर रहा था. सरकारी डेटा के मुताबिक, दिसंबर 2020 के लिए व्यापार घाटा 15.44 अरब डॉलर पर रहा था. यह 25 महीने में सबसे ज्यादा रहा था.

Trade Deficit