scorecardresearch

श्यामल मजूमदार बने द फाइनेंशियल एक्सप्रेस के संपादक, 3 दशक का है अनुभव

श्यामल मजूमदार फाइनेंशियल जर्नलिज्म से जुड़े रहे हैं और उन्होंने तीन दशकों से ज्यादा समय तक इस क्षेत्र में काम किया है.

श्यामल मजूमदार फाइनेंशियल जर्नलिज्म से जुड़े रहे हैं और उन्होंने तीन दशकों से ज्यादा समय तक इस क्षेत्र में काम किया है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Indian Express Group appoints Shyamal Majumdar as editor of Financial Express

इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप (The Indian Express Group) ने बुधवार को श्यामल मजूमदार को द फाइनेंशियल एक्सप्रेस (The Financial Express) का संपादक नियुक्त किया.

इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप (The Indian Express Group) ने बुधवार को श्यामल मजूमदार को द फाइनेंशियल एक्सप्रेस (The Financial Express) का संपादक नियुक्त किया. उनकी नियुक्ति 15 फरवरी, 2022 से प्रभावी हो गई है. मजूमदार फाइनेंशियल जर्नलिज्म से जुड़े रहे हैं और उन्होंने तीन दशकों से ज्यादा समय तक इस क्षेत्र में काम किया है. मजूमदार पहले बिजनेस स्टैंडर्ड से जुड़े थे और अक्टूबर 2021 में वे संपादक के रूप में रिटायर हुए हैं.

Mutual Fund Strategy: बाजार के बदले मूड में म्यूचुअल फंड ने क्या खरीदा और क्या बेचा, ये 10 शेयर बने पसंद

Advertisment

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की शुरुआत साल 1961 में भारत के पहले बिजनेस डेली के तौर पर हुई थी और यह अभी भी भारत के सबसे बड़े बिजनेस न्यूजपेपर और न्यूज पोर्टल में से एक है. इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप भारत के सबसे बड़े डिजिटल न्यूज ग्रुप्स में से एक है, जिसकी हर माह 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स तक पहुंच है. इस समूह के अंतर्गत द इंडियन एक्सप्रेस, द फाइनेंशियल एक्सप्रेस, लोकसत्ता, जनसत्ता, लोकप्रभा, IE Malayalam, IE Bangla और IE Tamil आते हैं.

Indian Economy