scorecardresearch

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड ऊंचाई पर, 560 अरब डॉलर के पार पहुंचा

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 560.532 अरब डॉलर की सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गया.

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 560.532 अरब डॉलर की सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गया.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Foreign investments Budget 2021 Expectations, Budget 2021 Expectations for foreign investments

Even as India suffered huge losses on the economic front due to the lockdown, the confidence of foreign investors remained high and India received the highest ever influx of FDI in India.

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 23 अक्टूबर को खत्म हुए हफ्ते में 5.412 अरब डॉलर बढ़कर 560.532 अरब डॉलर की सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गया. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों से इसकी जानकारी मिली है. इससे पहले 16 अक्टूबर को खत्म हफ्ते में भंडार 3.615 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के बाद 555.12 अरब डॉलर पर रहा था.

समीक्षाधीन हफ्ते के दौरान भंडार में बढ़ोतरी की मुख्य वजह फॉरेन करेंसी एसेट्स (FCA) में इजाफा होना था, जो कुल रिजर्व का बड़ा हिस्सा है. आरबीआई के साप्ताहिक आंकड़ों से पता चलता है कि FCA 5.202 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 517.524 अरब डॉलर पर पहुंच गया.

Advertisment

फॉरेन करेंसी एसेट्स को डॉलर की टर्म में देखा जाता है. इसमें फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व में रखे गैर-अमेरिकी यूनिट्स जैसे यूरो, पाउंड और येन में बढ़ोतरी और गिरावट का असर शामिल होता है.

स्वर्ण भंडार में भी बढ़ोतरी

केंद्रीय बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, समीक्षाधीन हफ्ते में स्वर्ण भंडार 175 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 36.860 अरब डॉलर पर पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास मौजूद स्पेशल ड्राइंग राइट्स 8 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 1.487 अरब डॉलर पर पहुंच गए. डेटा के मुताबिक, समीक्षाधीन हफ्ते के दौरान IMF के पास देश के भंडार की स्थिति भी 27 मिलियन डॉलर बढ़कर 4.661 अरब डॉलर पर पहुंच गई.

दुनिया की पांच सबसे बेहतर बॉयोटेक कंपनियों की सूची में Biocon, अमेरिकी पत्रिका ने जारी की रैंकिंग

Forex Reserve