scorecardresearch

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड ऊंचाई पर, 555 अरब डॉलर के पार पहुंचा

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 555.12 अरब अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है.

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 555.12 अरब अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
indian forex reserve at record high crosses 555 billion dollar

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 555.12 अरब अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है.

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 555.12 अरब अमेरिकी डॉलर के सर्वकालिक ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के डेटा के मुताबिक, 16 अक्टूबर को खत्म हुए हफ्ते में इसमें 3.615 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. 9 अक्टूबर 2020 को खत्म हुए पिछले हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 5.867 डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 551.505 अरब डॉलर पर पहुंचा था.

पिछले रिपॉर्टिंग हफ्ते के दौरान कुल रेवेन्यू में बढ़ोतरी की वजह फॉरेन करेंसी एसेट्स (FCAs) में तेज इजाफा रहा, जो कुल रिजर्व का बड़ा भाग है. डेटा के मुताबिक, FCA 3.539 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 512.322 अरब डॉलर पर पहुंच गया.

Advertisment

डॉलर के आंकड़ों में देखें, तो FCAs में फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व में मौजूद गैर-अमेरिकी इकाइयों जैसे यूरो, पाउंड और येन की बढ़ोतरी या गिरावट का असर शामिल होता है.

स्वर्ण भंडार में भी बढ़ोतरी

समीक्षाधीन हफ्ते में स्वर्ण भंडार 86 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 36.685 अरब डॉलर पर पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के साथ मौजूद स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स में कोई बदलाव नहीं आया और ये समीक्षाधीन हफ्ते में 1.480 अरब डॉलर पर रहे.

डेटा के मुताबिक, देश की IMF के साथ रिजर्व की स्थिति में 11 मिलियन डॉलर की गिरावट हुई और यह समीक्षाधीन हफ्ते में 4.634 अरब अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गया.

प्याज की महंगाई! सरकार ने लगाई स्टॉक लि​मिट; केंद्रीय भंडार से राज्यों को सप्लाई का ऑफर, आयात पर भी विचार

Forex Reserve