/financial-express-hindi/media/post_banners/rM0wufli1PauRVlrw7XC.jpg)
In January, the RBI had bought USD 11.486 billion of the US currency and sold USD 1.22 billion in the spot market.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/h3ziNl6Gd4vZSktMtWoR.jpg)
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 21 फरवरी को खत्म हफ्ते में 2.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 476.122 अरब डॉलर के सर्वकालिक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. इस तेजी की वजह स्वर्ण भंडार मूल्य में होने वाली वृद्धि है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के ताजा आंकड़ों में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई.
स्वर्ण भंडार में भी बढ़ोतरी
इससे पिछले हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार तीन अरब डॉलर बढ़कर 476.092 अरब डॉलर हो गया था. समीक्षाधीन हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा यानी विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 49 करोड़ डॉलर घटकर 441.458 अरब डॉलर रह गईं. इस दौरान स्वर्ण भंडार के मूल्य में लगातार दूसरे हफ्ते तेजी आई और आरक्षित स्वर्ण भंडार मूल्य 53.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 29.662 अरब डॉलर हो गया.
आलोच्य हफ्ते के दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में विशेष आहरण अधिकार 40 लाख डॉलर घटकर 1.426 अरब डॉलर रह गया, जबकि आईएमएफ में देश की आरक्षित निधि भी 1.5 करोड़ डॉलर घटकर 3.575 अरब डॉलर रह गई.
किसानों को बड़ा तोहफा; PM मोदी आज 10 हजार FPO की करेंगे शुरुआत, PM-किसान लाभार्थियों को बांटेंगे KCC