/financial-express-hindi/media/post_banners/42mHgENehGEzAooEc8uh.jpg)
The S&P; 500 Index has reclaimed its pre-coronavirus peak and is notching fresh records almost daily.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/5IvCrVzW3MfE0Ybvf8sC.jpg)
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3 जुलाई को खत्म हफ्ते के दौरान 6.47 अरब डॉलर की बड़ी वृद्धि के साथ 513.25 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. इससे पहले 26 जून को खत्म हुए हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.27 अरब डॉलर बढ़कर 506.84 अरब डॉलर पर पहुंचा था. 5 जून को खत्म हफ्ते में पहली बार देश का विदेशी मुद्रा भंडार 500 अरब डॉलर के स्तर से ऊपर गया था. उस समय यह 8.22 अरब डॉलर की जोरदार वृद्धि के साथ 501.70 अरब डॉलर पहुंचा था.
विदेशी मुद्रा भंडार में 3 जुलाई को समाप्त सप्ताह में आई तेजी का कारण कुल मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियों का बढ़ना है. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, समीक्षाधीन हफ्ते में विदेशी मुद्रा आस्तियां 5.66 अरब डॉलर बढ़कर 473.26 अरब डॉलर हो गईं.
नोएडा को छोड़कर मुंबई, गुरुग्राम, बेंगलुरु समेत 8 बड़े शहरों में गिरी मकानों की बिक्री
स्वर्ण भंडार में भी बढ़ोतरी
रिजर्व बैंक के अनुसार, समीक्षाधीन हफ्ते में स्वर्ण आरक्षित भंडार 49.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 34.02 अरब डॉलर हो गया. रिजर्व बैंक के आंकड़े दिखाते हैं कि समीक्षाधीन हफ्ते में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में विशेष आहरण अधिकार 40 लाख डॉलर बढ़कर 1.45 अरब डॉलर जबकि आईएमएफ में देश का आरक्षित मुद्रा भंडार 25.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.52 अरब डॉलर हो गया.